श्री बद्री नारायण कपाटोद्घाटन की झलकियाँ निकली। इस शुभ अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड श्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। माननीय मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी श्रद्धालुओं का देवभूमि उत्तराखण्ड में स्वागत करते हैं। मा0 मुख्यमंत्री ने भगवान बद्री विशाल से देश और प्रदेश की सुख-समृद्धि के साथ-साथ यात्रा पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं की मंगलमयी और सुरक्षित यात्रा के लिए प्रार्थना की।
इस अवसर पर मंदिर परिसर में उपस्थित श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से भव्य पुष्प वर्षा की गई, आसमान से बरसते फूल और नीचे भक्ति में लीन श्रद्धालुओं का समूह यह क्षण सभी उपस्थित लोगों के लिए अविस्मरणीय बन गया।
शीतकाल के प्रवास के उपरांत, भगवान बद्री विशाल के प्रतिनिधि स्वरूप उद्धव जी और देवताओं के खजांची कुबेर जी की पवित्र डोलियाँ आज योगध्यान बद्री मंदिर, पांडुकेश्वर से श्री बद्रीनाथ धाम सकुशल पहुँच गईं। आज सुबह, योगध्यान बद्री मंदिर पांडुकेश्वर में पारंपरिक पूजा-अर्चना और अनुष्ठानों के पश्चात इस दिव्य यात्रा का शुभारंभ हुआ।
भगवान बद्री विशाल की उत्सव डोली, आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी, गाडू घड़ा (पवित्र तेल कलश), रावल जी (मुख्य पुजारी), और भगवान के सखा उद्धव जी एवं खजांची कुबेर जी की डोलियों ने पांडुकेश्वर से बद्रीनाथ धाम के लिए प्रस्थान किया।
Social Plugin