बड़कोट (उत्तरकाशी)
रिपोर्ट संजय हराण
पी.एम. श्री राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय बड़कोट में ग्लोबल हैंड वॉशिंग डे को बड़े हर्षोल्लास के साथ बनाए गया जिसमें यमुनोत्री विधान सभा के विधायक श्री संजय डोभाल और नगर पालिका परिषद बड़कोट के अध्यक्ष श्री विनोद डोभाल जी के पिता श्री नत्थी लाल डोभाल जी को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि श्री तिरेपन सिंह रावत इंस्पेक्टर ( टीम कमांडर) एन.डी.आर.एफ. टटाऊ बड़कोट, श्री अरविंद चौहान प्रवक्ता डाइट बड़कोट, श्री जियानंद सेमवाल अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बड़कोट और श्री संजीव राणा सभासद वार्ड नंबर 3 नगर पालिका परिषद बड़कोट, श्री सुभाष ममगाईं डिस्ट्रिक्ट लीड की गरिमा मय उपस्थिति में रिबन काटकर के कार्यक्रम का विधिवत रूप से उद्घाटन किया गया। यह कार्यक्रम प्लान इंडिया के अंतर्गत डिटोल बनेगा स्वास्थ्य इंडिया के सौजन्य से करवाया गया जिसमें बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, स्वच्छता पर नुक्कड़ नाटक, स्वच्छता प्रतिज्ञा, बच्चों को हाथ धोने के विभिन्न मुख्य चरणों के बारे में बताया गया और इसके साथ-साथ जिन छात्राओं ने पेंटिंग, कविता और भाषण प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त किया है उन प्रतिभाशाली छात्रों को मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों के द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
विद्यालय में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया फोर्स (N.D.R.F.) के इंस्पेक्टर तिरेपन सिंह रावत तथा उनकी पूरी टीम के द्वारा आपदा प्रबंधन के बचाव कार्यों की विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का डेमोंसट्रेशन कराया गया जिसमें हार्ट अटैक, शरीर पर कही चोट लगना, भूकंप से बचाव कार्य, बाढ़ से बचाव कार्य और आग लगना आदि थे।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री नत्थी लाल डोभाल जी ने विद्यालय के समस्त अध्यापकों और विद्यालय प्रबंधन समिति के समस्त सदस्यों को कार्यक्रम संचालित करने की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी और अपने भाषण में यह भी घोषणा की है कि इस विद्यालय के विकास के लिए मुझे जो भी कार्य करना पड़े मै उस कार्य करने के लिए सदैव तैयार रहूंगा। N.D.R.F. के इंस्पेक्टर तिरेपन सिंह रावत ने अपने भाषण में बताया है कि इस विद्यालय का भौतिक और अकादमी कार्य बहुत उत्तम कोटि का है विद्यालय के समस्त अध्यापक गण कर्मठ, ईमानदार और समर्पित है। विद्यालय को ऊंचाई तक पहुंचाने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी है। इस कार्यक्रम में स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती सरिता, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बड़कोट श्री जियानंद सेमवाल, श्री अरविंद चौहान प्रवक्ता डाइट बड़कोट और श्री सुभाष ममगाईं डिस्ट्रिक्ट लीड के द्वारा अपने - अपने विचार प्रस्तुत किए गए और कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर जगदीश सिंह रावत (सहायक अध्यापक) पी.एम. श्री राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय बड़कोट के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती कुंती देवी अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति बड़कोट, श्री श्रीमती शोभना थापा प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बड़कोट, श्री संजीव राणा सभासद वार्ड नंबर 3 नगर पालिका परिषद बड़कोट, श्री देशराज चौहान, श्रीमती अलका अग्रवाल, सविता भंडारी, सचिन चौहान, हरमीन रावत इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
Social Plugin