बड़कोट में राष्ट्रीय एकता दिवस व सरदार बल्लभ भाई पटेल पर निकली पद यात्रा को उपजिलाधिकारी ने दिखाई हरी झंड़ी।

बड़कोट में राष्ट्रीय एकता दिवस व सरदार बल्लभ भाई पटेल पर निकली पद यात्रा को उपजिलाधिकारी ने दिखाई हरी झंड़ी।


बड़कोट /उत्तरकाशी
 
जनपद में राष्ट्रीय एकता के प्रतीक लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती गंगा व यमुनाघाटी में हर्षॉल्लास के साथ मनायी गई। कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी प्रशान्त आर्य ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। तथा उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को एक संकल्प दिलाया, जिसमें सभी ने एकजुट होकर देश की एकता और अखंडता के लिए काम करने का संकल्प लिया।



जिलाधिकारी ने कहा कि सरदार पटेल ने भारतीय संघ के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और उनका योगदान आज भी देशवासियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से आह्वान करते हुए कहा कि सरदार पटेल की तरह देश की सेवा में अपने कर्तव्यों का पालन करें और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में काम करें।


उसके उपरांत जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निम्न शपथ दिलायी। “हम संकल्प लेते हैं कि हम भारतीय राष्ट्रीय एकता को बनाए रखने, समाज में भाईचारे और सद्भावना को बढ़ावा देने तथा राष्ट्र की प्रगति में सक्रिय रूप से योगदान करेंगे।



बड़कोट में आयोजित एकता पदयात्रा में दोबाटा से लेकर बड़कोट थाना परिसर तक भव्य एकता मार्च का आयोजन किया गया,उपजिलाधिकारी बड़कोट बृजेश तिवारी ने पद यात्रा को हरी झंड़ी दिखाकर उपस्थित जनों को राष्ट्रीय एकता के संकल्प की शपथ दिलाई! तथा थाना परिसर में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।



वह पर उपस्थित पुलिस चौकी से SI भूपेंद्र सिंह जी ने महिला उत्पीड़न व नशा मुक्ति पर बताया कि वही भूपेंद्र ने साइबर क्राइम के बारे में बताया । मोबाइल का ज्यादा उपयोग करने से सायबर ठगी हो रही है ।अगर आपको लगता है कि साइबर ठगी हो रही तो 1930 पर कॉल करके सायबर ठगी से राहत मिल जाती है। नशा मुक्ति के बारे में भूपेंद्र ने बताया कि यदि आप को नशे में दिखे तो पुलिस को सूचना दी गई।




बड़कोट में आयोजित कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी बृजेश तिवारी, प्रभागीय वनाधिकारी रविंद्र पुंडीर, तहसीलदार रेनू सैनी, आईटीआई के प्रधानाचार्य हरिप्रसाद सेमवाल, महाविद्यालय के प्राचार्य, थानाध्यक्ष दीपक कठेत, SI भूपेंद्र सिंह, ईई एन एच मनोज रावत, SDO बड़कोट साधु लाल पयाल, रेंजर बड़कोट शेखर राणा व रेंजर कुथनौर आशीष नौटियाल, सहित पूर्व सैनिक, विभिन्न बालों के व्यापार मंडल के प्रतिनिधि,स्कूलों के कर्मचारी, छात्र -छात्राएं व विभागीय कर्मी शामिल रहे!