नौगांव में आज एक बैठक आहुति की गई । जिसमें समाजसेवी सचिन कुमार ने किया युवा भाइयों का धन्यवाद।

नौगांव में आज एक बैठक आहुति की गई । जिसमें समाजसेवी सचिन कुमार ने किया युवा भाइयों का धन्यवाद।



नौगांव/उत्तरकाशी 



रिपोर्ट संजय हराण 






नौगांव में आज सचिन भाई के समर्थन की आज नौगांव छेत्र के पास एक बैठक आहुति की गई जिससे सभी युवा मिलजुल इस बैठक में उपस्थित रहे साथ ही आने वाले 2027 में विधानसभा चुनाव को लेकर ये बैठक रखी गई है।


वही एडवोकेट शशिमोहन रावत ने खेतों में बैठकर ये बैठक इसलिए रखी गई क्योंकि ये एक किसान के बेटा है लोगो को संदेश मिल रहा है। जहां वो इस समय के विधायक को संज्ञान में लेते हुए बोलो की। जहां भी विधायक गए है वहां आश्वासन ही दिया गया है । धरातल पर कोई भी काम नहीं हो पाया है ।



संजय चौहान सबसे पहले सचिन भाई हमारे युवा भाई है जो आने वाले समय में गरीबों के मसीहा बने है । वही बात विधायक पर सीधे निशाने पर रखे है । हम सब युवा एक झूठ होकर सचिन भाई का सपोर्ट करेंगे । यदि हमें विकास करना है तो सचिन भाई को आगे लाना है तभी एक छेत्र का विकास हो पाएगा ।


वही वहां पर उपस्थित श्री चैन सिंह राणा ने वही सामूहिक बैठक में सभी आए युवाओं का धन्यवाद किया । और अभी युवाओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज यहां पर जिन युवाओं ने अपना अमूल्य समय दिया है । जिसके लिए कार्य किया है वहीं दूसरी ओर चला जाता है इसलिए हमें आने वाले समय में सोच समझ कर आने वाले विधानसभा का एक अच्छे व्यक्ति को चुनना है वो है सचिन भाई अपना सपोर्ट करो ।


वही सचिन भाई ने आए सभी भाइयों का धन्यवाद किया और सभी युवाओं ने आज इस बैठक में आए । वही सचिन ने कहा कि आज जो हम यह पर उपस्थित हुए उसका मुख्य कारण की आज उत्तराखंड को बने 25 वर्ष पूरे हो गए है । वही स्कूल हो या हॉस्पिटल आदि कई समस्याओं को लेकर क्षेत्र में आज तक कोई काम नहीं हो पाया है । वही उत्तराखंड के युवाओं को लेकर बड़े बड़े बातें करते है पर पेपर लीक मामले में उन्होंने क्या किया । वही स्वास्थ विभाग की बात की जाए तो आज भी पुरोला मोरी नौगांव रेफर सेंटर बना हुआ है और क्या यह कोई राज नेता नहीं है जो स्वास्थ विभाग के लिए आगे आए । वहां पर उपस्थित कई लोगों ने सचिन भाई के नारे सचिन भाई जिंदाबाद के नारे लगाए । वहां पर उपस्थित समाजसेवक सचिन कुमार, अरुण, नितेश, एडवोकेट साहिमोहन रावत, कपिल चौहान, गौतम चौहान, सर्वीन राणा, नरेश कुमार, नरेश, सौरभ रावत, अंकित, रोशन चौहान, आदि बहुत लोग सहयोगी थे।