हरदोई :नवागत पुलिस अधीक्षक केशव चंद गोस्वामी ने गुरुवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया है।उन्होंने अधीनस्थों को कानून व्यवस्था मजबूत करने व अपराध पर नियंत्रण करने को प्राथमिकता देने के दिशा-निर्देश दिए हैं। कहा कि पुलिस कर्मी दायित्व का निर्वाहन बखूबी करें।किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बुधवार को हरदोई के एसपी राजेश कुमार द्विवेदी का स्थानांतरण रामपुर के लिए हुआ।शासन ने केशव चंद गोस्वामी को पुलिस अधीक्षक हरदोई बनाकर भेजा है।स्थानांतरण के दूसरे ही दिन नवागत एसपी ने कार्यालय पहुंच कर कार्यभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने कार्यभार ग्रहण करने के बाद अपने इरादे जता दिए।अधीनस्थों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि कार्य में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। अपराध पर नियंत्रण,अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजना व कानून व्यवस्था बनाए रखना उनकी प्राथमिकता रहेगी।उन्होंने पुलिस कर्मियों से दायित्व का निर्वाहन करने पर जोर दिया। इस मौके पर उनके साथ एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह,एएसपी पूर्वी व सीओ सदर व मीडिया बंधु भी मौजूद रहे।
Social Plugin