चमोली- पुष्कर कुंभ माणा में इन दिनों आस्था का जनसैलाब उमड़ रहा है। इस पावन अवसर पर संगम में डुबकी लगाने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए चमोली पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा एवं व्यवस्था के चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं। क्षेत्र के कोने-कोने में पुलिस बल तैनात है, जो चौबीसों घंटे अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद हैं। भीड़ प्रबंधन और श्रद्धालुओं के मार्गदर्शन के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।
Social Plugin