बैहर में राष्ट्रीय महामंत्री का हुआ भव्य स्वागत ( देश भ्रमण के तहत् बैहर प्रवास पर पहुंची राशी ठाकुर )

बैहर में राष्ट्रीय महामंत्री का हुआ भव्य स्वागत ( देश भ्रमण के तहत् बैहर प्रवास पर पहुंची राशी ठाकुर ) जिस तरह पूरे देश में नरेन्द्र मोदी विचार मंच ने 2030 तक 25 करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है उसी को लेकर सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी पूरे देश में प्रवास कर नरेन्द्र मोदी विचार मंच तथा उसके आनुषंगिक 28 संगठनों का विस्तार कर संगठनों को मज़बूत बनाने का काम कर रहे हैं। उसी के तहत् आज नरेन्द्र मोदी विचार मंच महिला शाखा की राष्ट्रीय महामंत्री एवं मध्यप्रदेश की प्रभारी श्रीमती राशी वैभव ठाकुर का आज बैहर नरेन्द्र मोदी विचार मंच कार्यालय में आगमन हुआ। 
अंतर्राष्ट्रीय सन्त बौद्धिक मंच के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी स्वदेशानंद ब्रह्म गिरि महाराज की प्रमुख उपस्तिथि मे श्रीमती राशी वैभव ठाकुर जी का श्री फल, वस्त्र एवं हार पहनाकर स्वागत किया गया। 
प्रमुख रुप से अंतर्राष्ट्रीय सन्त बौद्धिक मंच के राष्ट्रीय महामंत्री निरंजन शर्मा,राष्ट्रीय सचिव दिलीप भगत, जिलाध्यक्ष मेहतलाल कटरे, तहसील अध्यक्ष राजेंद्र वासनिक, जिला उपाध्यक्ष शुभम ठाकुर, महिला शाखा की तहसील अध्यक्ष मंजू ठाकुर, श्रीमती मोनिका भैरम , झनक लाल चौहान जिला संगठन महामंत्री, छोटू यादव तहसील उपाध्यक्ष, आशीष शिकारी विधान सभा उपाध्यक्ष, रति दास सोनवाने एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
प्रेषक - स्वामी स्वदेशानंद ब्रह्म गिरि महाराज अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय सन्त बौद्धिक मंच।
संजय हरान की रिपोर्ट