उत्तराखंड देहरादून के राजपुर रोड पर स्थित ऐतिहासिक मा0 "राष्ट्रपति आशियाना"अगले माह 20 जून को माननीयां राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपती मुर्मू द्दारा विधिवत उद्धाटन के पश्चात आम जनता के लिए खोल दिया जायेगा । मा० राष्ट्रपति सचिवालय के अपर सचिव डा0 राकेश गुप्ता ने गुरूवार को देहरादून स्थित "मा0राष्ट्रपति आशियाना"में राष्ट्रपति भ्रमण कार्यक्रम की तैयारी को लेकर उच्च स्तरीय बैठक को लेते हुए सम्बन्धित अधिकारीयों को समय पर कार्य पूर्ण करने के निदेॅश दिये । बैठक में सचिव डा0आर राजेश कुमार,जिलाधिकारी सबिन बंसल आदि अन्य उच्च स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे ।
अपर सचिव डा0गुप्ता ने 132 एकड़ क्षेत्रफल में अत्याधुनिक पार्क,19.5 एकड़ पर लोअर एस्टेट और 21एकड़ भूमि पर स्थित राष्ट्रपति आशियाना में कार्यो की समीक्षा की और मा0राष्ट्रपति के दौरे से पूर्व सभी तैयारियों को पूर्ण करने के निदे॔श दिये । जिलाधिकारी सबिन बंसल के *आइडिया* और प्रस्ताव पर ही पार्क निमार्ण की कवायद शुरू हुई। जिसमें डिजाइन,और कार्ययोजना शुरू की गई। इस कार्ययोजना को जिलाधिकारी सबिन बंसल ने प्रभावशाली रूप से आग्रह किया था । फलस्वरूप यह आधुनिक पार्क के आइडिया को प्रोजेक्ट में सामिल किया गया ।जिस पर अपर सचिव डा0 राकेश गुप्ता द्दारा जिलाधिकारी सबिन बंसल की सराहना की गई।
अपर सचिव डा0 राकेश गुप्ता ने कहा कि मा0 राष्ट्रपति उत्तराखंड को बहुत बड़ी सौगात देने जा रही है । तथा पार्क आम जनता के लिए पहली बार खोला जायेगा । वहीं आशियाना परिसर में बन रहे अत्याधुनिक पार्क से देहरादून को ग्रीन स्पेश(हरा-भरा) स्थान की बड़ी सौगात भी मिलेगी ।132 एकड़ में फैले अत्याधुनिक आशियाना परिसर का मा0राष्ट्रपति द्दारा दिनांक 20जून को आधार शीला रखी जायेगी । जो अगले वर्ष तक तैयार होकर आम जनता के लिए खोल दिया जायेगा ।
इस पार्क की मुख्य उद्देश्य यह है कि इसमें विश्व स्तरीय सुविधायें,नवीन डिजाइन,टिकाऊ ब्यवस्था के साथ-साथ हरियाली,स्वास्थ्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए भी प्रमुख केन्द्र होगा ही इसके साथ ही आगन्तुक सुविधा केन्द्र,एल्फी थियेटर,कला प्रदर्शन,कैफेटेरिया,स्मारिका स्टोर,घोड़ो के अस्तबल के साथ काफी कुछ जनता को देखने को मिलेगा । आशियाना खुलने से पहले
अधिकारीयों को निदेॅश दिए गये कि आम अवस्थापना सुविधा,सड़क,बिजली, पानी,यातायात,पाकिॅग,शान्ति और सुरक्षा सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं को समयबद्दता के साथ बहाल किया जाय ।
बैठक में निदेशक,राष्ट्रपति सचिवालय,स्वाती शाही,प्रबन्धक,जाय कुमार शाह,सचिव,सिंचाई डा0 आर राजेश कुमार,जिलाधिकारी,सबिन बंसल,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,अजय सिंह,अपर सचिव विनीत तोमर,कुमार समरेश,पी आर ओ मा0राष्ट्रपति भवन,प्रभागीय वनाधिकार धीरज शर्मा आदि अनेक उच्चाधिकारी उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट:- मदन कोषवाल , स्टेट ब्यूरो ।
Social Plugin