बरेली में 300 बेड अस्पताल में मरीजों को शनिवार से सीटी स्कैन की सुविधा मिलने की उम्मीद है। गुरुवार को सीएमओ कार्यालय में मशीन पंजीयन की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई।जिले में करीब एक साल से मरीजों को सरकारी अस्पताल में सीटी स्कैन की सुविधा नहीं मिल पा रही थी। उन्हें निजी सेंटरों पर चक्कर लगाने पड़ रहे थे। अब राहत भरी खबर है। 300 बेड अस्पताल में सीटी स्कैन यूनिट स्थापित होने के साथ ही नई मशीन इंस्टाल करने की प्रक्रिया करीब दो सप्ताह पूर्व पूर्ण कर ली गई थी लेकिन मशीन का पंजीयन न होने के चलते सुविधा नहीं मिल पा रही थी।
सीएमओ कार्यालय में पंजीयन की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई। कंपनी की ओर से टेक्नीशियन की तैनाती पहले ही कर दी गई थी। अफसर शनिवार को जांच आरंभ होने की बात कह रहे हैं। मरीजों को रिपोर्ट देने के लिए फिल्म समेत अन्य संसाधन भी पूर्ण कर लिए गए हैं।
हो सकेंगी 24 जांचें
पहले जिला अस्पताल में सीटी स्कैन यूनिट का संचालन हो रहा था लेकिन करीब एक साल पहले मशीन कंडम हो गई। जिस भवन में यूनिट लगी थी उसमें सीलन आ रही है जिस कारण कंपनी ने नई मशीन लगाने पर आपत्ति कर दी थी।
इसके बाद ही 300 बेड अस्पताल में मशीन लगाई गई है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार नई मशीन अत्याधुनिक है। इससे मरीजों की सिर, छाती समेत अन्य अंगों की कुल 24 जांचें हो सकेंगी। इन जांचों का शुल्क निजी सेंटरों पर 2200 से 6 हजार रुपये तक है लेकिन 300 बेड अस्पताल में यह सुविधा मरीजों को नि:शुल्क मिलेगी।
Social Plugin