22 जनवरी के दिन गलती से भी ना जाए अयोध्या…जानिए क्या है कारण

 



22 जनवरी का इंतजार ना केवल हमें और आपको है, बल्कि दुनियाभर के लोग राम मंदिर बनने का इंतजार कर रहे हैं। जहां इस कार्यक्रम में वीआईपी से वीवीआईपी तक हर कोई शामिल होगा, वहीं इस ऐतिहासिक दिन पर आम लोगों को घर से ही भगवान राम के दर्शन करने के लिए कहा गया है। बता दें, भक्तों के लिए राम मंदिर के कपाट 23 जनवरी से खोले जाएंगे, और इस दौरान अयोध्या आने वाला हर व्यक्ति बड़े ही आराम से भगवान राम के दर्शन कर पाएगा। लेकिन क्या आप जानते हैं, आखिर श्रद्धालुओं के लिए 22 जनवरी क्यों मुश्किल में रहेगा? शायद नहीं, तो चलिए आपको इसका कारण बताते हैं।

बहुत ज्यादा देखने को मिलेगी भीड़ 

बहुत ज्यादा देखने को मिलेगी
अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुरू होगा, इस दौरान यहां कई वीआईपी से लेकर वीवीआईपी आएंगे। रिपोर्ट के अनुसार देशभर के साधू संत भी इस ऐतिहासिक दिन में शिरकत करेंगे। ऐसे में यहां काफी ज्यादा भीड़ देखने को मिलेगी और भगवान राम के दर्शन भी अच्छे से नही नहीं हो पाएंगे। 22 जनवरी को जब अयोध्या में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुरू हो, तब आप टीवी पर उन्हें लाइव देख सकते हैं, और बाद में परिवार समेत यहां जाने की प्लानिंग कर सकते हैं।

होटल बुकिंग के दौरान देखने को मिलेगी दिक्कत

होटल बुकिंग के दौरान देखने को मिलेगी दिक्कत
इस ऐतिहासिक दिन का हिस्सा कौन नहीं बनना चाहता, लोग तो पहले से ही यहां जाने की प्लानिंग कर रहे हैं। अगर आप भी 22 जनवरी के नजदीक यहां का जाने का सोच रहे हैं, तो अपनी प्लानिंग कैंसिल कर दें। क्योंकि इस दौरान भीड़ की वजह से आपको एक भी होटल नहीं मिलने वाला, यही नहीं धर्मशाला, गेस्ट हाउस सब कुछ बुक हो चुका होगा।

खाने-पीने की भी हो सकती है समस्या

खाने-पीने की भी हो सकती है समस्या
बच्चों के साथ अगर आप राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम देखने का मन बना रहे हैं, तो अभी ये प्लानिंग आपको अवॉयड करनी पड़ेगी। दरअसल, भीड़ की वजह से खाने-पीने वाली जगहों पर भी आपको लंबी-लंबी लाइन देखने को मिल सकती है। ऐसे में रेस्तरां में आपको भीड़ की वजह से काफी देर इंतजार करना पड़ सकता है।

22 के बाद कैसे पहुंचे अयोध्या

कैसे पहुंचे अयोध्या


ट्रेन से: आपको देश के अन्य प्रमुख शहरों से अयोध्या के लिए ट्रेनें आसानी से मिल जाएंगी। नियमित ट्रेनों में वाराणसी दून एक्सप्रेस, लखनऊ एक्सप्रेस शामिल हैं जबकि अन्य ट्रेनों में सत्याग्रह एक्सप्रेस, हजारदुआरी एक्सप्रेस आदि शामिल हैं। पास के रेलवे स्टेशन में अयोध्या धाम जंक्शन, बाराबुंकी जंक्शन और फैजाबाद जंक्शन भी आते हैं।

हवाईजहाज से: अयोध्या में पास का हवाई अड्डा श्री महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है। चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से, आप अयोध्या पहुंचने के लिए कई ट्रांसपोर्ट के ऑप्शन देख सकते हैं।