चारधाम यात्रा : बद्रीविशाल के जयकारों व वैदिक मंत्रोच्चार के साथ खुले भू बैकुंठ बद्रीनाथ धाम के कपाट।

बद्रीविशाल के जयकारों व वैदिक मंत्रोच्चार के साथ खुले भू बैकुंठ बद्रीनाथ धाम के कपाट।


रिपोर्ट संजय हराण 


चमोली बद्रीनाथ

धरती पर साक्षात् आठवें भू बैकुंठ श्री बदरीनाथ धाम के श्री कपाट आज प्रातः 6 बजे विधि-विधान से आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं।भगवान बद्रीविशाल के मंदिर को करीब 15 क्विंटल फूलों से सुसज्जित किया गया है।

भगवान श्री बदरी विशाल जी के मंदिर सहित सिंह द्वार की दिव्यता और भव्यता को देख तीर्थ यात्री अभीभूत हो रहे हैं। आप बदरी पुरी की इन तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस तरह पुष्पों से सुसज्जित हुआ है बद्रीनाथ धाम,सर्द हवाओं के थपेड़ों के बीच श्री हरि नारायण प्रभु के प्रति अगाध श्रद्धा और आस्था के चलते बद्रीनाथ मंदिर परिसर के बाहर से श्रद्धालु नजर हटाने को तैयार नहीं है।

श्रद्धा,भक्ति और आस्था के अनूठे संगम के बीच, आज 06 बजे शुभ मुहूर्त पर, भगवान विष्णु को समर्पित श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए हैं। इसी के साथ, इस वर्ष की श्री बद्रीनाथ धाम की यात्रा का विधिवत शुभारम्भ हो गया है।

शुभ मुहूर्त पर तीर्थ पुरोहितों द्वारा पूर्ण विधि विधान और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की गई। ढोल-नगाड़ों व आर्मी बैंड की मधुर धुन के बीच, हजारों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने ‘जय बद्री विशाल’ और ‘बद्रीनाथ भगवान की जय’ के जयकारे लगाए, जिससे पूरा बद्रीनाथ धाम परिसर भक्तिमय हो उठा। देश-विदेश से आए हजारों श्रद्धालु इस अलौकिक और पावन कपाटोद्घाटन बेला के साक्षी बने।

कपाटोद्घाटन से पूर्व, श्री बद्रीनाथ मंदिर को लगभग 40 कुंतल रंग-बिरंगे और सुगंधित फूलों से भव्य रूप से सजाया गया था, जिसने मंदिर की सुंदरता में चार चांद लगा दिए। प्रातः काल से ही, श्री बद्रीनाथ धाम के मुख्य पुजारी रावल जी, धर्माधिकारी व वेदपाठियों द्वारा मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गई। विधि विधान से माता लक्ष्मी को गर्भ गृह से निकालकर मंदिर की परिक्रमा कराकर लक्ष्मी मंदिर में विराजमान किया गया। इसके बाद भगवान कुबेर जी व उद्धव जी को बद्री विशाल मंदिर के गर्भ गृह में विराजित किया गया। शुभ मुहूर्त पर, भगवान की चतुर्भुज मूर्ति को परंपरागत रूप से हटाए गए घृत कंबल से अलग कर उनका विधिवत अभिषेक (स्नान) करवाया गया और आकर्षक श्रृंगार किया गया। अब अगले छह माह तक बैकुण्ठ धाम में भगवान की चतुर्भुज मूर्ति के साथ-साथ उद्धव, कुबेर, नारद और नर नारायण के दिव्य दर्शन श्रद्धालु प्रतिदिन कर सकेंगे। मुख्य मंदिर के साथ ही बदरीनाथ धाम मंदिर परिक्रमा स्थित गणेश, घटाकर्ण, आदि केदारेश्वर और आदि गुरु शंकराचार्य मंदिर व माता मूर्ति मंदिर के कपाट भी इस यात्रा हेतु श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए हैं।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, यह माना जाता है कि वर्षभर में साल के 6 महीने (ग्रीष्मकालीन) मनुष्य भगवान विष्णु की पूजा करते हैं, जबकि बाकी के 6 महीने (शीतकालीन) यहां देवता स्वयं भगवान विष्णु की आराधना करते हैं, जिसमें मुख्य पुजारी देवर्षि नारद होते हैं।