बरेली/फरीदपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर फ्यूचर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट ब लोटस कॉलेज मे कार्यक्रम आयोजित किया गया।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद स्वामी विवेकानंद जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस दिवस के रूप में मानती है विद्यार्थी परिषद द्वारा इस अवसर पर एक विचार गोष्ठी (हम करेंगे नई शुरुआत) का आयोजन किया गया.इस कार्यक्रम की अध्यक्षता फ्यूचर ग्रुप क़े चेयरमैन मुकेश गुप्ता ने की.जिसमें मुख्य रूप से तहसीलदार श्री दुष्यंत प्रताप सिंह जी,प्रान्त जिज्ञासा संयोजक डॉ कुलदीप सोनी जी,विभाग संगठन मंत्री नितिन माहेश्वरी जी,विभाग संयोजक रचित शर्मा जी विशेष रूप से उपस्थित रहे।कार्यक्रम में राष्ट्रीय कार्य कारिणी सदस्य कुलदीप दोनो जी ने कहा कि "युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी से समाज को प्रेरणा लेनी चाहिए और उठो मेरे शेरों, इस भ्रम को मिटा दो कि तुम निर्बल हो, तुम एक अमर आत्मा हो, स्वच्छंद जीव हो, धन्य हो, सनातन हो, तुम तत्व नहीं हो, न ही शरीर हो, तत्व तुम्हारा सेवक है, तुम तत्व के सेवक नहीं हों। "
दुष्यंत प्रताप सिंह जी ने बताया की विद्यार्थी परिषद के चार राष्ट्रीय पर्वों में से एक राष्ट्रीय युवा दिवस है जिसको की स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के रूप में मनाया जाता है ।स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए जिस प्रकार से उन्होेंने कहा है कि उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए,हम सभी को भी तब तक नही रुकना है जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए।
विभाग संगठन मंत्री नितिन माहेश्वरी जीने बताया की आज के समाज को स्वामी विवेकानंद से प्रेरणा लेकर समाज में एक परिवर्तन लाने वाली सोच लानी चाहिए जिससे देश के पुनर्निर्माण में सभी अपना योगदान सुनिश्चित कर सकें । समाज में किसी के प्रति भी हीन भावना ना जाग्रत हो । सब भारत को सशक्त बनाने के उद्देश्य से लगें. इस अवसर पर विभाग संयोजन रचित शर्मा ने धन्यबाद ज्ञापन किया।
पूर्व प्रदेश सरकारी सदस्य सूरज मिश्रा तहसील संयोजक सिद्धार्थ रोहित आदि मौजूद रहे
Social Plugin