नगर में दुर्गा देवी मंदिर के निकट वाल्मीकि बस्ती में भाजपा नेता रविंद्र विक्रम सिंह पहुंचे यहां उनका स्वागत पूर्व नामित सभासद अशोक वाल्मीकि संजय वाल्मीकि आशीष अमित शिवम सत्यम शिव रजत अर्जुन आदि ने माला पहनकर रविंद्र विक्रम सिंह का स्वागत किया इसके बाद नेक सहाय वाल्मीकि घर पहुंचे उनके परिवार के साथ रसोई के बाहर सामूहिक भोजन किया
युवाओं को संबोधित भी किया उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी कहते थे कि 'उठो और जागो और तब तक रुको नहीं, जब तक कि तुम अपना लक्ष्य प्राप्त नहीं कर लेते।' साथियों, आज युवा दिवस के मौके पर हम सभी न सिर्फ उन्हें याद कर श्रद्धांजिल दें, बल्कि हम उनके दिए ज्ञान, बातों, सीखों व चरित्र के एक छोटे से हिस्से को अपने जीवन में भी उतारें और विकसित भारत के लिये योगदान दें।
Social Plugin