बरेली/फरीदपुर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज फरीदपुर बरेली में स्वामी विवेकानंद जयंती को युवा दिवस के रूप में बनाया गया इस अवसर पर सीएएस के पूर्व प्रधानाचार्य एवं सह नगर संघचालक दीपक सक्सेना नगर बौद्धिक प्रमुख कैलाश जी विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य एवं सह जिला बौद्धिक प्रमुख राजेश कांत सक्सेना नगर एवं खंड प्रचारक मुकेश जी ने स्वामी जी की जीवन चरित्र की घटनाओं एवं उनके आदर्शों पर प्रकाश डाला ।छात्रों ने मनोयोग सेकार्यक्रम में भाग लियासभी वक्ताओं नेइस अवसर पर अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये।
Social Plugin