जीवन सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करना बहुत ही जरूरी।
हरिद्वार।
रिपोर्ट नीरज सिंह
सचिव राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं एआरटीओ के तत्वाधान में दो दिवसीय सड़क सुरक्षा अभियान के समापन के अवसर पर जिला जज प्रशांत जोशी एवं जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।
सुरक्षा जीवन रक्षा को सफल बनाए जाने हेतु माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरिद्वार के निर्देशन जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि आज सड़क सुरक्षा रैली निकाली जा रही है और निश्चित तौर पर जिस प्रकार से लोग लापरवाही के साथ वाहन चलाते हैं जिस कारण दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ रही है उसके प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सड़क सुरक्षा रैली एक अच्छी पहल है और निश्चित तौर पर सबको सड़क सुरक्षा का पालन करना चाहिए और रैली के माध्यम से संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है सभी लोग सुरक्षित रहे हैं हेलमेट का प्रयोग करें यातायात के नियमों का पालन करें और दुर्घटना से बचें।
इस रैली को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरिद्वार एवं ए०आर०टी०ओ० एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया, इस 02 दिवसीय अभियान का समापन हरिद्वार के सिडकुल में स्थित पैन्टगन मॉल से हेलमेट राइड रैली को झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया। यह हेलमेट रैली समस्त विभागों के वाहनों एन0एच0आईस के वाहन के सहयोग से पूरे हरिद्वार शहर में निकाली गयी तथा इसका समापन भगत सिंह चौक पर किया गया इस दौरान एसपी क्राइम जितेन्द्र मेहरा, एएसपी जितेन्द्र चौधरी, एआरटीओ हरिद्वार नेहा झा, एआरटीओ हरिद्वार निखिल शर्मा, एआरटीओ रूड़की के.सी.पलरिया, एसीएमओ डा. ए.के.सिंह, सतश कुमार, परिक्षित भण्डारी सचल दल भगवानपुर, बाइक स्कार्ट रूड़की, हरिश रावल इंटरसेप्टर रूड़की, वरूणा सैनी इंटरसेप्टर हरिद्वार, निखिल शर्मा, संगीता भारद्वाज सहित पीएलबी के एडवोकेट उपस्थित थे।
Social Plugin