पी.एम. श्री राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय बड़कोट में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के द्वारा लगाया गया योग शिविर ।
बड़कोट उत्तरकाशी
रिपोर्ट संजय हराण
राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय बड़कोट के सौजन्य से पी.एम. श्री राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय बड़कोट के तत्वाधान में अंतराष्ट्रीय योगा दिवस के पूर्व अभ्यास पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई।
इस कार्यक्रम की शुरुआत राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ मनमोहन सिंह राणा, मुख्य फार्मेसी अधिकारी श्री नागेंद्र दत्त सेमवाल, योग प्रशिक्षिका श्रीमती शशिबाला रावत, पी.एम. श्री राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय बड़कोट के प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ जगदीश सिंह रावत के द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित करवाकर मां सरस्वती की वंदना से की गई ।
इस कार्यक्रम की रूपरेखा श्री नागेंद्र दत्त सेमवाल मुख्य फार्मेसी अधिकारी के द्वारा प्रस्तुत की गई तथा छात्र/ छात्राओं को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व अभ्यास पर विद्यालय में छात्र छात्राओं को योग के महत्वपूर्ण अवधारणा के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की गई तथा विद्यालय में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित करवाए गई ।
1.आसान प्रतियोगिता ----
1. विक्की ------- प्रथम
2. स्मृति रावत -------- द्वितीय
3. शिवानी ---------- तृतीय
2.भाषण प्रतियोगिता----
कु. समीक्षा ------ प्रथम
3. दोहा प्रतियोगिता-----
प्रथम ----- कनिका
द्वितीय ------ वंशिका
4. कविता प्रतियोगिता----
प्रथम ------ स्मृति
3. चित्रकला प्रतियोगिता ------
प्रथम ------- जतिन
द्वितीय ------- अनुष्का
तृतीय -------- आयुष्मान
राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर मनमोहन सिंह राणा जी के द्वारा छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अभिभावकों को योग के महत्व योग की थीम योगा फोर 'एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य' (Yoga for One Earth , One Health) के बारे में बताया गया तथा शरीर को योग के माध्यम से स्वस्थ रखने की अपील की गई। इस कार्यक्रम में डॉ जगदीश सिंह रावत कुमारी स्मृति के द्वारा अपने अपने विचार व्यक्त किए गए ,साथ ही इस कार्यक्रम में श्री दयालाल पंचकर्म टेक्नीशियन, श्री कुलबीर सिंह रावत योग सहायक श्री देशराज, सचिन आदि इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
Social Plugin