सरकारी स्कूलों में सेंधमारी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार
झबरेड़ा।
रिपोर्ट काजल शर्मा
थाना झबरेड़ा पर जुल्फिकार अली पुत्र अलीमुद्दीन अकबकपुर झोझा द्वारा अज्ञात चोरो द्वारा विद्यालय भवन अकबरपुर झौजा के चेनल का ताला काटकर विद्यालय से एल0सी0डी0 व डबल इनवेटर व दो बैटरी व कैमरो के हार्डडिस्क पावर सप्लाई एंव केमरों का सामान चोरी करने के सम्बन्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया। झबरेड़ा थाना क्षेत्र मे विगत वर्ष भी इसी प्रकार से अकबरपुर झोझा, भिश्तीपुर स्कूलों में सिलसिलेवार तरीके से चोरी की घटनाएँ हुई थी। उक्त सभी स्कूल ग्रामीण इलाकों में देहात क्षेत्र में निर्जन स्थान पर थे जहां पर सीसीटीवी फुटेज की उपलब्धता भी ना के बराबर थी, घटना में शामिल चोरों द्वारा घटना स्थल पर मोबाइल फ़ोन का प्रयोग भी नहीं किया जाता था। झबरेड़ा पुलिस टीम द्वारा मैनुअल पुलिसिंग के तहत मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर घटना के अनावरण के प्रयास किए गए। इसी दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली,सूचना पर अकबरपुर झोझा के सरकारी स्कूल मे चोरी घटना में भिस्तीपुर गाँव के राहुल नाम के लड़के की संलिप्तता होना ज्ञात हुआ। जिस पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित उक्त आरोपी राहुल पुत्र विनोद के घर पर दबिश दी गई तो उसके घर ग्राम भिस्तीपुर पर चोरी के सामान बैटरे , सीसीटीवी डीवीआर कैमरा मय रिमोट व माऊस बरामद हुआ अमित राहुल के ही घर से इसके कमरे की दीवार पर अकबरपुर जोझा सरकारी स्कूल से चोरी हुआ इंफीनिक्स कंपनी का एक एलईडी टीवी टंगा मिला।
आरोपी राहुल से सख्ती से पूछताछ की तो इसके द्वारा बताया गया कि उसने अपने गाँव के ही लड़को के साथ अकबरपुर झोझा गाँव के सरकारी जूनियर हाई स्कूल में उपरोक्त चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था।
आरोपी राहुल से चोरी हुए शेष सामान के बारे मे जानकारी की तो उसके द्वारा शेष सामान इन्वर्टर व बैटरे को 6000 रुपये मे लाठरदेवा शेख के राशिद खान को बेचना बताया। पुलिस टीम द्वारा चोरी के माल खरीदने वाले आरोपी राशिद के घर पर दबिश देकर शेष चोरी का सामान इनवर्टर व बैटरा इसके घर से बरामद किया गया। राहुल द्वारा पूर्व मे विगत वर्ष भी अलग- अलग एकान्त वाले स्थानों पर स्थित स्कूलों मे चोरी करना बताया गया ।
राहुल पुत्र विनोद कुमार निवासी ग्राम भिस्तीपुर थाना झबरेड़ा व राशिद खान पुत्र अहतशाम निवासी लाठरदेवा शेख थाना झबरेड़ा का चालान का दिया गया है।
Social Plugin