UP के प्रतापगढ़ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। 9 जनवरी को एक शख्स की जमीन पर बुलडोजर चला, वहीं इस मामले में एक हिंदी अखबार ने व्यक्ति को “भूमाफिया” लिखा। जिसके बाद शख्स ने पहले अखबार को मानहानि का नोटिस भेजा और फिर अखबार के ब्यूरो चीफ-रिपोर्टर को 2 घंटे तक गाली देने हेतु SDM से अनुमति मांगी है।
दरअसल, मेनस्ट्रीम मीडिया कई बार बिना तथ्यों के खबरें प्रकाशित करते आय है, यह किसी से छिपा नहीं है। फैक्ट चेक वाली विधा शायद इन्ही वजहों से वजूद में आई है। फिर भी जाने अनजाने ऐसे मामले सामने आ ही जाते हैं। इसलिए उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ के निवासी प्रतीक सिन्हा ने फैक्ट चेक से एक कदम आगे जाकर ‘माँ-बहन की गाली’ के साथ मीडिया को आईना दिखाने के लिए प्रशासन से अनुमति माँगी है।
नीचे जो 5 लाइनें लिखी हैं, वो इन्हीं प्रतीक सिन्हा के प्रशासन को दिए आवेदन से ली गई हैं।
1. मेनस्ट्रीम मीडिया की ऑफिस के सामने माइक लगाकर गाली
3. बहुत इच्छा होने पर भी न तो जूते से मारेंगे, न ही धमकी देंगे
4. दो घंटे तक गाली का कार्यक्रम समाप्त होने पर खुद को कानून को सौंप देंगे
5. 15 जनवरी 2024 को होगा यह कार्यक्रम, समय होगा दिन के 12 बजे
प्रतापगढ़ के उपजिलाधिकारी को चिट्ठी लिखी गई है । इसमें प्रतीक सिन्हा ने लिखा है कि एक अखबार की खबर के आधार पर उन्हें न सिर्फ भूमाफिया घोषित कर दिया गया बल्कि उनकी मालिकाना जमीन पर प्रशासन ने बुलडोजर भी चलवा दिया। इसी चिट्ठी में प्रतीक सिन्हा लिखते हैं, प्रशासन से अनुमति माँगते हैं कि —
“15 जनवरी 2024 को दिन में 12 बजे हिंदुस्तान कार्यालय के सामने माइक लगाकर ब्यूरो चीफ और जिला संवाददाता को 2 घंटे तक माँ-बहन की गालियाँ देना चाहता हूँ। यह विश्वास दिलाता हूँ कि बहुत इच्छा होने पर भी न तो जूते से मारूँगा, न ही धमकी दूँगा। गाली कार्यक्रम के पश्चात कानून के सामने खुद के पेश भी कर दूँगा ताकि सुसंगत धाराओं के तहत मेरा चालान हो सके।”
Social Plugin