फरीदपुर में खिचड़ी भोज कार्यक्रम में पहुंचे गणमान्य खिचड़ी की करी गई तारीफ...

बरेली/फरीदपुर के स्टेशन रोड मोहल्ला बक्सरिया मंदिर के पड़ोस में मकर संक्रांति एवं लोहड़ी के पर्व पर खिचड़ी भोज कार्यक्रम किया गया जिसमें आसपास के गणमान्य नागरिक आगंतुकों की उपस्थिति रही और सभी ने खिचड़ी के साथ-साथ सन्नाटे की भी जमकर तारीफ की आए हुए आगंतुकों ने व्यवस्था की भूरे भूरे प्रशंसा की मोहल्ला बक्सरिया के वार्ड नंबर 11 के सभासद रंजीत सिंह चौहान ने अपने इष्ट मित्रों के साथ प्रताप भवन में शनिवार 13 जनवरी को खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें तमाम आगंतुकों को आमंत्रित कर खिचड़ी भोज कराया मुक्तेश सिंह एडवोकेट अजीत सिंह चौहान अभिषेक सक्सेना एडवोकेट नितेश भारद्वाज एडवोकेट अनिल चौहान रानू एडवोकेट अनमोल शर्मा सुमंत सिंह राहुल परमार मणिराज मिश्रा तमाम लोगों के विशेष सहयोग से खिचड़ी सहभोज का कार्यक्रम संपन्न हुआ।