बरेली के सुभाष नगर थाना क्षेत्र में ट्रेन से कटकर गंभीर रूप से घायल हुए युवक की जिला अस्पताल में इलाज के लाते समय रास्ते में मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक मृतक पूरनलाल 47 वर्षीय 12 जनवरी को कपड़े बनाने के बाद देकर प्रेमनगर से पहुंचा कर सुभाष नगर के गणेश नगर आ रहा था इसी दौरान वह सुभाष नगर के हनुमान मंदिर के पास ट्रेन की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया । परिजन जब घायल को लेकर अस्पताल जा ही रहे थे तभी रास्ते में पूरन लाल ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
Social Plugin