बरेली में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने सेटेलाइट पुल से तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया उनके कब्जे से 1.5 करोड़ की मॉर्फीन बरामद की पूछताछ में पता चला कि वह मणिपुर से मॉर्फीन लाकर यूपी, दिल्ली, मुंबई सप्लाई करते थे बारादरी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है एएनटीएफ को तस्करों के बारे में सूचना मिली टीम ने घेराबंदी कर तस्करों को सेटेलाइट पुल से ढाई बजे गिरफ्तार कर लिया उनके कब्जे से दो मोबाइल, 520 रुपये बरामद और 715 ग्राम मॉर्फीन बरामद की पूछताछ में पता चला कि वह कटरा चांद खा निवासी संचित शर्मा, मोहित मौर्य उर्फ शूटर और जगतपुर निवासी हर्ष गुप्ता उर्फ सुनार है पूछताछ में तीनों तस्करों ने बताया कि वह मॉर्फीन ट्रेन से मणिपुर से खरीदकर लाते हैं और बाजार में कुछ बंधे हुए ग्राहकों को सप्ताई करते है बारादरी पुलिस ने तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई विकास यादव, हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार, रसविंद्र चौधरी, सौरभ चौधरी, कुश कुमार, बारादरी थाने के एसआई वकार अहमद, कांस्टेबल, अंकुर कुमार, सर्विलांस मुख्यालय लखनऊ की टीम में एसआईएम राजेश मिश्र (सर्विलांस प्रभारी) शामिल रहे।
Social Plugin