बरेली में इनर व्हील क्लब मेन बरेली, 311आज लोहड़ी, मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में इनर व्हील क्लब मेन ने खिचड़ी, मूंगफली, रेवड़ी का बिस्किट आदि का वितरण चौपला स्थित मुकेश पब्लिक स्कूल में किया ।
इस अवसर पर क्लब की प्रेसिडेंट सुधा त्यागी और सचिव डॉक्टर विनीता सिंह , पुष्पा सक्सेना, ममता टंडन, शशि सौरखिया और शालिनी मौजूद रही।
क्लब की प्रेसिडेंट सुधा त्यागी ने कहा कि आज हमारे क्लब ने मुकेश पब्लिक स्कूल में मकर संक्रांति व लोहड़ी के उपलक्ष्य में शहर वासियों के मध्य खिचड़ी और मूंगफली- बिस्किट का वितरण किया है। इसी प्रकार हमारा क्लब समय समय पर इसी प्रकार के आयोजन करता रहेगा।
Social Plugin