डहरपुर गांव में सुजान कुमार प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थी के के घर ध्रुव कुमार चमन महेश गोदन से एडवोकेट रविंद्र विक्रम सिंह मिले उनसे संवाद किया हुआ प्रधानमंत्रीआवास योजना को लेकर लाभार्थी अपने लिए कैसा महसूस करते हैं किया लाभार्थी सुजान ने बताया पूरा जीवन बीत गया कच्चे मकान में रहते रहते प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत उन्हें जब से आवास मिला है पूरा परिवार चैन से घर में सो पाता है एडवोकेट रविंद्र विक्रम सिंह ने कहा जनता के द्वार तक सरकार को पहुंचाने के साथ मोदी सरकार ने विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की। इस सरकारी कार्यक्रम का उद्देश्य यही है कि कोई भी पात्र व्यक्ति केंद्र सरकार की योजनाओं से वंचित न रह जाए। इस मौके पर ग्राम प्रधान विशाल गुप्ता राजेश प्रजापति पूरन सिंह पीयूष गुप्ता अताब खान लिटिल गुप्ता बनवारी लाल अंशुल सागर आदि उपस्थित रहे।
Social Plugin