बरेली महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने मुख्य परीक्षा-2024 की स्नातक और स्नातकोत्तर के प्राइवेट परीक्षा फार्म भरने की तिथि निर्धारित कर दी है। परीक्षा फार्म 19 जनवरी से विश्वविद्यालय के पोर्टल पर ऑनलाइन भरे जाएंगे। सत्र समय पर पूरा करने के लिए सम सेमेस्टर की परीक्षा के साथ ही प्राइवेट छात्रों की परीक्षा कराने की तैयारी है। परीक्षा मार्च लास्ट या फिर अप्रैल शुरू में हो सकती हैं।
परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार के मुताबिक स्नातक में बीए और बीकॉम और स्नातकोत्तर में एमए और एमकॉम के व्यक्तिगत परीक्षा फार्म 19 जनवरी से 29 फरवरी तक ऑनलाइन भरे जाएंगे। छात्रों को 1 मार्च तक ऑनलाइन शुल्क जमा करना होगा। छात्रों को 4 मार्च तक भरे हुए फार्म महाविद्यालय में जमा करने होंगे और महाविद्यालयों को ऑनलाइन फार्म सत्यापित करने होंगे।
25 से कम छात्र वाले कॉलेजों की परीक्षा दूसरे में होंगी।
बरेली। रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने 25 से कम छात्र होने पर छात्रों की प्रयोगात्मक परीक्षा दूसरे महाविद्यालय में कराने के निर्देश दिए हैं। परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार ने सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों को निर्देश दिए हैं कि बीए, बीएससी, बीकॉम, बीएससी गृह विज्ञान, बीबीए, बीसीए, बीलिब, बीकॉम फाइनेंस व फाइनेंशियल सर्विस, एमलिब, पीजीडीसीए की विषम सेमेस्टर की सत्र 2023-24 की प्रयोगात्मक परीक्षा में 25 से कम छात्र होने पर दूसरे कॉलेज से परस्पर सहमति के आधार पर करा सकते हैं। हालांकि अंक नियुक्त परीक्षक के द्वारा ही किए जाएंगे।
Social Plugin