सहायक अभियंता गौड़ ने लगाई ठेकेदार को कड़ी फटकार, दी कारवाई की चेतावनी।

सहायक अभियंता गौड़ ने लगाई ठेकेदार को कड़ी फटकार, दी कारवाई की चेतावनी।

रुड़की। 

रिपोर्ट काजल शर्मा 



आज श्री जीवन मुक्त प्रेम मंदिर सिविल लाइन रोड़ पर दुर्घटनाग्रस्त चैंबर का उत्तराखंड जल संस्थान गंगा ने पुननिर्माण प्रारंभ करा दिया है। निर्माणाधीन कार्य का सहायक अभियंता जुनैद गौड़ ने निरीक्षण किया। इस अवसर पर सहायक अभियंता द्वारा ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाई और सुरक्षा उपाय हेतु बैरीकेडिंग लगाने के निर्देश दिए गए।
सहायक अभियंता जुनैद गौड़ ने कहा है कि चैंबर पुननिर्माण कार्य में सुरक्षा उपाय सर्वोपरि है और सुरक्षा मानकों का दृष्टिगत रखते हुए ही कार्य किए जाएंगे इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। यदि भविष्य में ठेकदार द्वारा पुनरावृत्ति की गई तो उसकी रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी। ठेकदार द्वारा तत्काल बैरिकेडिंग लगाकर सुरक्षा की व्यस्था कर दी गई है । जिस पर शहरवासियों ने सहायक अभियंता जुनैद गौड की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा जुनैद गौड़ द्वारा प्रत्येक साइट का स्वयं निरीक्षण किया जा रहा है।  जिससे नगर में सीवर की व्यवस्थाओं में अपेक्षित सुधार हुआ है । इस अवसर पर आकाश जैन, हनुमंत पांडे, चौधरी चरण दास कटप्पा, पूर्व पार्षद सुबोध चौधरी, रवि कुमार,राजन चांदनी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।