रिपोर्ट संजय हराण
रुद्रप्रयाग।
वैदिक परमपराओं के अनुसार बाबा केदार के कपाट शुक्रवार सुबह 7 बजे बैशाख, मास, मिथुन राशि, वृष लग्न में पूरे विधि-विधान के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। इस द्वव्य पल के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित 15 हजार से अधिक श्रद्धालु साक्षी बने। कपाट खुलने के समय श्रद्धालुओं ने एक साथ बाबा केदार के जयकारे से केदार घाटी को गुंजायमान कर दिया।
इससे पूर्व गुरुवार शाम बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली केदारनाथ धाम पहुंच गई थी। बाबा की डोली को केदारनाथ धाम पहुंचने के बाद भंडार गृह में विराजमान किया गया। केदारनाथ मंदिर को इस मौके पर 108 क्विंटल फूलों से भव्यता से सजाया गया। उखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर से जब बाबा की डोली केदारनाथ को रवाना हुई थी तो तभी से हजारों की संख्या में भक्त भी डोली के साथ चलते हुए केदारनाथ पहुंच गए। सीएम धामी ने केदारनाथ धाम के कपाट खुलने पर प्रसन्नता जताई। सीएम धामी ने बताया कि उन्होंने पीएम मोदी की ओर से बाबा केदारनाथ की पहली पूजा संपन्न कराई। उन्होंने कहा कि बाबा केदारनाथ के कपाट खुल गए हैं। इस पावन अवसर पर वेसभी देशवासियों को यात्रा के लिए शुभकामनाएं देते हैं।
सीएम धामी ने कहा कि केदारनाथ की यात्रा कठिन होती है. उनकी सरकार ने यात्रा को आसान बनाने के लिए काफी प्रयास किए हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा केदारनाथ के अनन्य भक्त हैं। उन्हीं के प्रयास से 2013 की आपदा के बाद पुनर्निर्माण कार्य हो सके हैं।
Social Plugin