जब सपनों में विश्वास और कठिन परिश्रम होता है तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता।
रूड़की।
रिपोर्ट नीरज सिंह
आज एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, रुड़की के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर प्रभात भंडारी द्वारा 84 उत्तराखंड वाहिनी राष्ट्रीय कैडेट कोर, रूड़की का वार्षिक निरीक्षण किया गया । वार्षिक निरीक्षण के दौरान 84 उत्तराखंड वाहिनी एनसीसी के कार्यवाहक कमान अधिकारी ले कर्नल अमन कुमार सिंह द्वारा अतिथि की अगवानी की गई ।
वार्षिक निरीक्षण के दौरान ग्रुप कमांडर द्वारा वाहिनी के समस्त अनुभागों में अभिलेखों की जांच की गई व प्रशिक्षण गतिविधियों, प्रशिक्षण योजनाएं, उपलब्धियां एवं छात्रवृत्ति, कैंप संचालन तथा शिक्षण संस्थानों से संबंधित जानकारियां एवं गतिविधियों पर विस्तार से जानकारी प्राप्त की कई । ब्रिगेडियर द्वारा विगत वर्ष में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स जिसमे कॉर्पोरल साहिल, सार्जेंट निखिल कुमार, कैडेट येसी, सलोनी, कॉर्पोरल प्रभाकर बडोला, सार्जेंट रजत रावत आदि से एनसीसी में चल रही योजनाएं व भविष्य में होने वाले क्रियाकलापो पर जानकारी प्राप्त की गई । ब्रिगेडियर द्वारा कैडेट्स को बताया गया की एनसीसी निदेशालय उत्तराखंड के तीन कैडेट्स, कैडेट वीरेंद्र सामंत, कैडेट मुकुल बंगवाल व कैडेट सचिन कुमार द्वारा साहस, दृढ़ता व अनगिनत चुनौतियों को पार करने की अद्भुत मिसाल पेश करते हुए माउंट एवरेस्ट पर सफलता पूर्वक चढ़ाई पूरी की व यह सिद्ध किया कि जब सपनों में विश्वास और कठिन परिश्रम होता है तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता । आज वाहिनी निरीक्षण के अवसर पर कैप्टन सुशील कुमार आर्य, कैप्टन विशाल शर्मा, थर्ड ऑफिसर सुनीता नौटियाल, केयरटेकर विक्रांत चौधरी, केयरटेकर शाहिना प्रवीन, सूबेदार मेजर अमर सिंह, सूबेदार पंकज पाल, सूबेदार राजेश, सूबेदार सुनील सिंह, बीएचएम भरत सिंह, हवलदार पूरन सिंह नेगी, दीपक, प्रदीप, सुरजीत, जगत, नरेश चंद्रा, सन्दीप प्रजापति, वरि प्र अधि दीपा शर्मा, मुख्य सहायक गोपाल शर्मा, प्रशिक्षण अधीक्षक रवि कपूर, डीईओ संदीप, धर्म सिंह, मीनाक्षी, वाहन चालक जसवीर सिंह, विमल पंवार, पुरषोत्तम, अनुज गिरी, सुनील भाई, राजवीर, सुभाष, राकेश, विवेक, रामकुमार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।
Social Plugin