भारत तिब्बत सहयोग मंच द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर विचार गोष्ठी का आयोजन।

भारत तिब्बत सहयोग मंच द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर विचार गोष्ठी का आयोजन।

रुड़की।

रिपोर्ट नीरज सिंह 


 भारत तिब्बत सहयोग मंच द्वारा आज संघ कार्यालय गंगा कुंज, रुड़की में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में “भीमराव अंबेडकर विचार गोष्ठी” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक व राष्ट्रवादी विचारधारा से जुड़े प्रबुद्धजनों ने भाग लिया।
मुख्य अतिथि के रूप में पधारे पूर्व विधायक राज्य मंत्री एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष देशराज कर्णवाल ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सदैव राष्ट्र सेवा को सर्वोच्च मानता है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ प्रचारक  इंद्रेश कुमार द्वारा भारत तिब्बत सहयोग मंच की संरचना कर भारत माता के प्रति एक महान कार्य संपन्न किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश गोस्वामी समाज अध्यक्ष सुभाष गोस्वामी ने की तथा  संचालन प्रदेश सचिव वैद्य टेक वल्लभ ने किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विश्व की एकमात्र संस्था है, जो निःस्वार्थ राष्ट्र सेवा में समर्पित है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे जीवन में कोई भी कार्य करें, लेकिन देशहित को सर्वोपरि रखें।
मुख्य वक्ता के रूप में भारत तिब्बत सहयोग मंच के केंद्रीय सदस्य एवं मध्य भारत प्रभारी शक्ति सिंह  ने मंच के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि मंच की स्थापना 25 वर्ष पूर्व वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार द्वारा देश की सुरक्षा और सीमाओं की रक्षा के उद्देश्य से की गई थी। मंच कैलाश मानसरोवर की मुक्ति और तिब्बत की स्वतंत्रता के लिए लगातार प्रयासरत है।
विशिष्ट अतिथि सुप्रीम कोर्ट, दिल्ली के अधिवक्ता  संजीव राजपूत ने मंच के उद्देश्यों से प्रभावित होकर इससे जुड़ने की प्रेरणा साझा की। कार्यक्रम में प्रदेश सदस्य संजय चटवाल, अनिल वर्मा, के.डी. धीमान, डॉ. मयंक वल्लभ आदि ने भी अपने विचार रखे और मंच से जुड़कर कार्य करने का आह्वान किया। अंत में वैद्य टेक वल्लभ ने जानकारी दी कि 5 मई को भारत तिब्बत सहयोग मंच का स्थापना दिवस भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा।