बाबासाहब डा0भीमराव अम्बेडकर समस्त समाज को संदेश कि शिक्षित बनो,संगठित रहो और संघर्ष करो**

** बाबासाहब डा0भीमराव अम्बेडकर समस्त समाज को संदेश कि शिक्षित बनो,संगठित रहो और संघर्ष करो**
             
आज दिनांक 13 अप्रैल 2025को अखिल भारतीय ओ बी सी महासभा के द्दारा भाऊवाला के तेलपुरा गाँव में संत शिरोमणी श्री रविदास मन्दिर के प्रांगण में महात्मा ज्योतिबा फूले ,चक्रवर्ती सम्राट अशोक व संविधान निर्माता भारत रत्न डा0भीमराव अम्बेडकर की संयुक्त रूप से जयन्ती बड़े धूम-धाम से मनायी गई ।जिसकी अध्यक्षता सेवानिवृत्त जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री मदन लाल कोषवाल ने किया और सभा का संचालन राजेश कुमार सूर्यबंशी ने किया ।
श्री कोषवाल ने उपस्थित जन समुदाय को अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में कहा कि बाबासाहब के बताये मंत्र शिक्षित बनो,संगठित रहो और संघर्ष करो । इसके बीना कोई भी समाज उन्नति के पथ पर आगे नहीं बढ़ सकता है ।इसमें शिक्षा का सबसे ज्यादा महत्तव है ।श्री कोषवाल ने विशेषकर महिलाओं को सम्बोधित करते हुए शिक्षा पर जोर दिया, कि शिक्षा घर से शुरू होकर देश तक पहुँचता है ।इसलिए महिलाओं को बच्चों के अन्दर शिक्षा के बीज बोने हैं । क्योंकि सर्व प्रथम शिक्षक मां ही होती है ।
श्री रामबचन राम राजभर,अखिल भारतीय ओ बी सी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यक्रम को सम्बोधित कर कहा कि आज बाबासाहब साहेब डा0भीमराव अम्बेडकर की की 134 वीं जयन्ती भारत के साथ-साथ पूरे विश्व में मनाई जा रही है और कहा कि इस दिन को समता, समानता और ज्ञान दिवश के रूप में भी मनाया जाता है । और

 हमें बाबासाहब डा0भीमराव अम्बेडकर 
 जी के विचारों से प्रेरित होकर उनके बताये रास्ते पर चलना चाहिए। कार्यक्रम में एडवोकेट सत्यप्रकाश,संजय कुमार,संजय धीमान, धीरेन्द्र कुमार,हुक्म सिंह,एच के शाह,मधु शाह आदि ने अपने विचार व्यक्त किये ।इसके साथ ही कार्यक्रम में गुलाब सिंह,प्रेम सिंह रोशन लाल,दर्शन लाल,नाथीराम,कुर्वान अली,पिंकी देवी,आशा देवी,सन्तोष,सत्तो देवी,पूनम,बिल्लू बाल्मीकि,माया,प्रिया,पूजा आदि के साथ ही अखिल भारतीय ओ बी सी, महासभा,डा0भीमराव अम्बेडकर जन चेतना समिति उत्तराखंड,विकलांग एकता समिति एवं संत शिरोमणी रविदास महाराज समिति तेलपुरा ने प्रतिभाग किया ।।
रिपोर्टें मदन कोशवाल ब्यूरो चीफ उत्तराखंड