अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जहां हर तरफ लोगों में जश्न और उत्साह भरा हुआ है। वहीं आम आदमी पार्टी ने प्राण प्रतिष्ठा होने से पहले एक बड़ा एलान किया है। आप ने बयान जारी कर दिल्ली के सभी विधानसभाओं मे सुंदरकांड का आयोजन करवाने के लिए एलान किया है। आम आदमी पार्टी के बयान के मुताबिक दिल्ली के विधायक और पार्षद हर महीने के पहले मंगलवार के दिन सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का आयोजन किया जाएगा।
बता दें कि जहां भारतीय जनता पार्टी अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर को राममय बनाने में लगी है। वही दिल्ली से आम आदमी पार्टी ने भी एक बड़ा कदम उठाया है. APP ने अपने सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से पोस्ट कर लिखा है कि ”जय सिया राम-दिल्ली का हर कौना सुंदर कांड पाठ और हनुमान चालीसा से भक्तिमय होगा”। तो वही आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी एक्स पर लिखा है कि ”सबकी सुख शांति और तरक़्क़ी के लिए कल आम आदमी पार्टी दिल्ली में कई जगह सुंदरकांड का पाठ करवा रही है। मैं अपनी धर्मपत्नी के साथ 3 बजे रोहिणी के मंदिर में सभी भक्तजनों के साथ सुंदरकांड पाठ करूँगा, आप सभी अपनी सुविधानुसार अपने घर के पास होने वाले पाठ में आमंत्रित हैं”।
अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में सियासी जंग छिड़ा हुआ है। जहां विपक्षी पार्टीयों का भाजपा पर आरोप लगा रहे है कि बीजेपी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राजनीति कर रही है तो ऐसे में आम आदमी पार्टी भी कही पिछे न छुट जाए यह सोच कर आप ने दिल्ली के सभी विधानसभाओं मे सुंदरकांड का आयोजन करवाने के लिए एलान किया है। आम आदमी पार्टी के बयान के मुताबिक दिल्ली के विधायक और पार्षद हर महीने के पहले मंगलवार के दिन सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का आयोजन किया जाएगा।
दरअसल 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम की मूर्ती की प्राण प्रतिष्ठा होनी है और 16 जनवरी के दिन रामलला की पुरानी मूर्ती व नई मूर्तीयों को नए राम मंदिर में स्थापित की जाएंगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 22 जनवरी को भगवान श्री राम की मूर्ती की नेत्र आवरण किया जाएगा।
Social Plugin