हरदोई: दीननगर पहुंची 'विकसित भारत संकल्प यात्रा', एमएलसी ने ग्रामीणों को केंद्र सरकार की योजनाओं की दी जानकारी

 


कछौना/हरदोई: 2047 तक एक विकसित भारत के निर्माण की प्रतिबद्धता का संकल्प लेकर चल रही 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' गांव-गांव पहुंच रही है। जिस क्रम में रविवार को विकासखण्ड-कछौना की ग्राम पंचायत दीननगर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन(कार्यक्रम) किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि व हरदोई से विधान परिषद सदस्य अशोक अग्रवाल ने ग्रामीणों को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं से रूबरू कराया।


दीननगर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि अशोक अग्रवाल ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना सहित कई सांस्कृतिक व देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मुकेश कुमार सिंह, दुर्गेश सिंह व ग्राम प्रधान राजेश्वरी देवी द्वारा एमएलसी अशोक अग्रवाल, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संचित अग्रवाल, भाजपा के कोथावां मंडल अध्यक्ष अमरीश सिंह व कछौना मंडल अध्यक्ष नवीन पटेल को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।




कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एमएलसी अशोक अग्रवाल ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा आप सभी के लिए अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य हर जरुरतमंद और पात्र व्यक्ति को योजना का लाभ दिलाना है। कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग व पशुपालन विभाग सहित कछौना गैस सर्विस के स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को योजनाओं के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई गई। मुख्य अतिथि द्वारा ग्राम पंचायत दीननगर में पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन योजना व आयुष्मान योजना के कुछ लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र भी वितरित किए गए।

कार्यक्रम के इस अवसर पर श्याम मोहन सिंह(दीननगर), श्रीश मिश्रा(बरौली), सचिव संतोष कुमार, लेखपाल राहुल सिंह, विजय सिंह(कछौना), अनूप कुमार सिंह(कलौली), मंडल महामंत्री शिवम मिश्रा, ऋषि सिंह, पूर्व प्रधान टिकारी सत्यपाल सिंह, कछौना के शिशु मंदिर स्कूल के प्रधानाचार्य रामशंकर शुक्ला, अमित सिंह(गाजू), ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अब्दुल अजीज(गौहानी), विजय भारती(बिलौनी शहदिन), असद शाहिद(त्यौरी मतुआ), सिद्धपाल सिद्धू(बाण) व रंजीत गुप्ता(कोटेदार सुठेना), दीननगर से शिवम सिंह, अजीत सिंह, नवीन सिंह 'दीपू', मुन्ना सिंह व राजेश कश्यप सहित सैकड़ों लोग तथा महिलाएं मौजूद रहीं।

रिपोर्ट ➖ एस.बी.सिंह सेंगर