बरेली गोकशी करते हुए भोजीपुरा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद करणी सेना के महानगर अध्यक्ष समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो लोग भागने में सफल हो गए।
जानकारी के अनुसार विल्वा गांव के पास देवरनिया नदी किनारे कुछ लोग गोकशी कर रहे थे। सूचना पर भोजीपुरा पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस को आता देख गौ तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी मगर फायर मिस हो गया। जिसके बाद पुलिस ने गोकशी करते तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए तस्करों ने अपने नाम सईद सुलतानी निवासी सनईया मेवाकुंवर थाना सीबीगंज बताया जो कि कथित मीडिया कर्मी (फर्जी यूट्यूबर) चैनल चलाता है। इसके पिता भी थाना सीबीगंज हिस्ट्री सीटर बदमाश रहे थे, जबकि देवेंद्र कुमार करणी सेना का महानगर अध्यक्ष व अकरम यह दोनों इज्जत नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। पूछताछ में इन्होंने बताया कि करनी सेना के जिलाध्यक्ष राहुल ठाकुर और चांद उर्फ अजय गोकशी कराते थे। जिनमें से चांद मांस को लेकर गया हुआ है। हालांकि पुलिस फरार दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है। वहीं, पुलिस ने मौके से प्रतिबंधित मांस के अवशेष व कटान करने के औजार आदि सामान भी बरामद किया है।
Social Plugin