पुलिस प्रशासन व एचआरडीए की टीम ने पार्किंग पर सील लगाई।

पुलिस प्रशासन व एचआरडीए की टीम ने पार्किंग पर सील लगाई

रुड़की। 

रिपोर्ट नीरज सिंह 



मलकपुर चुंगी पर संचालित एक पार्किंग को प्रशासन और हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के द्वारा सील कर दिया गया। पार्किंग स्वामी द्वारा इसका विरोध करते हुए उत्पीड़न का आरोप लगाया गया।
रुड़की में मलकपुर चुंगी के समीप कांग्रेस नेता सलीम खान की एक पार्किंग है । जिसमें साईकिल और बाइक आदि पार्क   किए जाते हैं।  गुरुवार को प्रशासन और हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की टीम पुलिस बल के साथ उक्त स्थान पर पहुंची और उक्त पार्किंग को सील करने की कारवाई शुरू कर दी। मौके पर पहुंचे कांग्रेस नेता सलीम खान ने इसका विरोध किया। लेकिन इसके बावजूद टीम उक्त पार्किंग को सील करके चली गई। मीडिया के पूछे जाने पर सील करने आई टीम सील करने का कारण नहीं बता पाई। वहीं इस संबंध में पार्किंग स्वामी सलीम खान का कहना है कि उनके द्वारा उक्त स्थान पर वर्तमान में कोई निर्माण नहीं किया जा रहा। उक्त भूमि को प्राधिकरण और प्रशासन के द्वारा नुज़ूल का बताया जाता रहा है लेकिन वह नुज़ूल मुक्त भूमि है और उनके पास न्यायालय के आदेश भी हैं। इस संबंध में एसडीएम लक्ष्मी चंद चौहान का कहना है कि हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा कारवाई की गई है उनके द्वारा प्रशासन की टीम और पुलिस की मांग की थी इसलिए हमारी टीम वहां गई थी पार्किंग क्यों सील की गई इस संबंध में हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण बता पाएंगे।