अंतर्राष्ट्रीय सन्त बौद्धिक मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महन्त योगी विनोद नाथ महाराज जी के मार्गदर्शन में तथा दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश झा जी के नेतृत्व में अखिल भारतीय योगी महासभा भेष भगवान बारह पंथ भ्रतहरि बैराग के महंत श्री योगी राजेंद्र नाथ जी महाराज के द्वारा भारत को हिन्दू राष्ट्र की घोषणा की मांग को लेकर 21 धूनी अग्नि तपस्या व हजारों साधु - सन्त सम्मलेन में अपने सैकड़ों पदाधिकारियों के साथ उपस्थित रहूंगा।
दिनांक 29 मई से चित्रकूट अनुसुइया धाम वनवासी आश्रम में श्री श्री 1008 श्री रामशिरोमणि दास लल्ली महाराज जी के नेतृत्व में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में तथा 4 जून को बैठक में उपस्थित रहूंगा। दिनांक 6 जून से 17 जून तक मध्यप्रदेश के जिले में प्रवास कर सदस्यता अभियान चलाकर संगठन को मज़बूत बनाया जायेगा।
दिनांक 18 जून को असम के प्रवास पर रहूंगा। दिनांक 19 से 25 जून तक असम के जिलों में प्रवास कर सदस्यता अभियान चलाया जायेगा। 22 जून को नरेन्द्र मोदी विचार मंच के स्थापना दिवस में गुवाहाटी में अंतर्राष्ट्रीय सन्त बौद्धिक मंच के प्रदेश अध्यक्ष श्री डी. के. दास जी के नेतृत्व में अयोजित स्थापना दिवस के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहूंगा। जुलाई माह में राजस्थान एवं गुजरात में अखिल भारतीय साधु सन्त समागम सम्मलेन में उपस्थित रहूंगा। तथा महाराष्ट्र के पुणे में महाराष्ट्र प्रदेश के प्रदेश संगठन महामंत्री श्री यमराज खरात जी के नेतृत्व में तथा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महन्त योगी विनोद नाथ जी महाराज जी के मार्गदर्शन में 1 अगस्त को साहित्यकार परम् पूज्य अण्णा भाऊ साठे जी के जन्म जयंती उत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित अखिल भारतीय साधु - सन्त समागम सम्मलेन में उपस्थित रहूंगा। 15 अगस्त को स्वतन्त्रता दिवस पर बैहर नरेन्द्र मोदी विचार मंच कार्यालय में ध्वजा रोहण करूंगा साथ ही प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी वृक्षारोपण किया जायेगा। सितम्बर माह में कर्नाटक एवं तमिलनाडु में कार्यकर्ता बैठक लूंगा .... स्वामी स्वदेशानंद ब्रह्म गिरि महाराज अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय सन्त बौद्धिक मंच एवम् संस्थापक संयोजक सनातनी अखाड़ा।
संजय हरान की रिपोर्ट
Social Plugin