रानीपुर पुलिस ने चलाया बाहरी व्यक्तियो, किरायेदारो का सत्यापन अभियान

रानीपुर पुलिस ने चलाया बाहरी व्यक्तियो, किरायेदारो का सत्यापन अभियान

सत्यापन न कराने पर 06 मकान मालिकों पर ठोका 60,000/ रूपये का जुर्माना

हरिद्वार। 


रिपोर्ट नीरज सिंह 



वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार आपराधिक घटनाओ की रोकथाम के दृष्टिगत कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा रविवार को बाहरी व्यक्तियो, किरायेदारो, घरेलू नौकरो, कबाडियो, मोटर मैकेनिको, गैराज में कार्य करने वाले व्यक्तियो एवं संदिग्धो के सत्यापन की कार्यवाही करते हुये लोगो को सत्यापन कराने हेतु जागरूक किया गया। 
कोतवाली रानीपुर पुलिस टीमो द्वारा रानीपुर क्षेत्रान्तर्गत अलग- अलग स्थानो सलेमपुर, रामधाम कालोनी, टिहरी विस्थापित कालोनी में निवासरत बाहरी व्यक्तियो, किरायेदारों, व घरेलू नौकरो, ठेली, फड़ वाले, कबाड़ियों, मोटर मैकेनिको आदि के सत्यापन हेतु सघन अभियान चलाया गया । टीमों द्वारा मौके पर कुल 40 लोगो का सत्यापन किया गया, तथा बिना सत्यापन के किरायेदार, घरेलू नौकर व बाहरी व्यक्तियो को रखने पर 06 मकान मालिको का मौके पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुये 60,000/रू0 के कोर्ट चालान किये गये।