कछौना/हरदोई- मकर संक्रांति के पर्व पर रविवार को सामाजिक संस्था 'शीला सिंह-अनिल सिंह-बाबू सिंह स्मृति ट्रस्ट' के तत्वावधान में विकासखण्ड-कछौना की ग्राम पंचायत महरी में आयोजित 'कंबल वितरण एवं खिचड़ी भोज' के कार्यक्रम में महरी के निवर्तमान प्रधान व प्रधान संघ के प्रदेश महासचिव(उप्र) एडवोकेट संजीव सिंह कुशवाहा ने अपने आवास पर लगभग ढाई सैकड़ा जरूरतमंद लोगों को कंबल बांटकर ठंड में राहत प्रदान की। क्षेत्र के दिव्यांग, विधवा महिलाओं, बुजुर्गों को कंबल/शाल वितरित करते हुए संजीव सिंह कुशवाहा ने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म और पुण्य का काम है। सर्दी से बचाव के लिए असहाय लोगों की हर सक्षम व्यक्ति को यथासंभव मदद जरूर करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वो ग्राम पंचायत महरी के प्रत्येक नागरिक की मदद के लिए सदैव तत्पर हैं, जब भी जिसे मदद की दरकार हो वो उनसे संपर्क कर सकता है।
कार्यक्रम के इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि व हरदोई के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राजाबक्श सिंह, भाजपा हरदोई के जिला उपाध्यक्ष राजेश अग्निहोत्री, बार एसोसिएशन हरदोई के अध्यक्ष कृष्ण दत्त शुक्ला व महामंत्री महेंद्र प्रताप सिंह, ग्राम पंचायत कलौली के निवर्तमान प्रधान प्रतिनिधि रामशंकर सिंह, राहुल सिंह सहित बड़ी संख्या में पुरुष व महिलाओं की मौजूदगी रही।
रिपोर्ट ➖ एस.बी.सिंह सेंगऱ
Social Plugin