बरेली/भुता के रहने वाले पंडित जी मशीनरी स्टोर के मालिक मनोज मिश्रा 9 जनवरी को गौ रक्षको से ठगी का शिकार हो गय थे और फिर उन्होंने भुता पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में अवगत कराया जिसके बाद भुता पुलिस हरकत में आई और उसके बाद पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है
आपको बताते चले कि भुता में अपनी लोहे की दुकान चला कर परिवार का पालन करने वाले मनोज मिश्रा, कैलाश लोहे भंडार,साई ओम ट्रेडर्स को गौ रक्षको ने चूना लगा दिया बात 9 जनवरी की है जब उनकी दुकान पर आय तीन लोगों ने तीन व्यापारियों से 5000-5000 रूपए वसूल लिए फिर ठगी का शिकार हुए व्यापारियों ने बाद में भुता के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मिश्रा को एक शिकायती पत्र दिया था इसके बाद आज पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
9 जनवरी की शाम को एक इको गाड़ी यूपी 25 डीडी 9682 से पंडित जी मशीनरी स्टोर,कैलाश लोहे भंडार साई ओम ट्रेडर्स से 5000- 5000 रुपए सत्यम गौड,खालिद अंसारी,रघुवीर यादव एवं उनके साथ एक अज्ञात व्यक्ति जो कि गाड़ी में बैठा रहा जो अपने आप को गौ रक्षक बताते हुए और दुकान मालिक पर कटीला तार बेचने का आरोप लगाते हुए तीनों दुकानदारों से पांच 5000-5000 लेकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए और मशीनरी स्टोर के मालिकों ने आवश्यक कार्रवाई करने हेतु पुलिस को शिकायती पत्र दिया था। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे में आई फुटेज के माध्यम से सत्यम गौड,रघुवीर यादव एवं खालिद अंसारी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है।
Social Plugin