बरेली/फरीदपुर में इफ्को यूरिया की कालाबाजारी करने में कामयाब शातिर किस्म के चार अपराधियो 1.साकिर अली संचालक ई बाजार इफ्को,2.भवर पाल टैंपो चालक,3.अनमोल अग्रवाल बीसलपुर मोड़ का खाद व्यापारी, और 4.भगवती प्लाई फैक्ट्री के संचालक के खिलाफ एक हफ्ते बाद फरीदपुर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।
30 कट्टे सहित टेंपो चालक पुलिस की हिरासत में
आपको बताते चले कि 5 जनवरी 2023 की शाम को उप जिलाधिकारी को सूचना मिली कि भगवती प्लाई फैक्ट्री में एक टैम्पो के माध्यम से अनमोल नाम के दुकानदार की मिला भगत से किशुरा मोड पर बने इफ्को फैक्ट्री के ई बाजार के संचालन कर्ता साकिर अली की ना लायकी के बाद भगवती प्लाई फैक्ट्री में यूरिया खाद के 30 कट्टो को ले जा रहे टैम्पो को रंगे हाथों पकड़ लिया गया पुलिस ने यूरिया खाद से लदे हुए टेंपो को हिरासत में ले लिया। सूचना पर पहुंचे खाद विभाग के अधिकारियों ने की बाजार एवं अनमोल की दुकान का भी निरीक्षण किया और काफी लंबे प्रक्रिया के बाद आज फरीदपुर थाने में चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एक आधार कार्ड पर एक ही मिलता है कट्टा परंतु फैक्ट्री में जा रहे थे इकट्ठे 30 कट्टे
शुक्रवार को समय 3:00 बजे एक टेंपो चालक अपना टेंपो में बीसलपुर मोड़ स्थित अनमोल खाद व्यापारी के कहने पर इफ्को यूरिया खाद के गोदाम से टैम्पो में 30 कट्टे लादवा कर भगवती प्लाईवोड फैक्ट्री में ले गया जैसे ही फैक्ट्री में जानें लगा वैसे ही फैक्ट्री से बाहर खड़े लोगों ने फैक्ट्री गेट पर पकड़ लिया और इसकी सूचना तुरंत फरीदपुर उप जिलाधिकारी निधि डोंडवाल को दी गई मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने कोतवाली प्रभारी फरीदपुर रामसेवक को यूरिया खाद से भरे टेंपो को पकड़ने का निर्देश दिए। और मौके पर पहुंची टीम ने टेंपो एवं टेंपो चालक को हिरासत में ले लिया।
किसानों को 300 रुपए का फैक्ट्री में 600 रुपए का पहुंचता है कट्टा
सूचना मिलते ही तत्काल प्रभाव से पहुंची पुलिस टीम ने भगवती प्लाईवोड फैक्ट्री के गेट पर खड़े यूरिया खाद से लदे टेंपो को हिरासत में ले लिया और चालक समेत टैंपो को थाने ले आये।
जब अधिकारी के सामने आया काला चिट्ठा
जबकि सूचना पर फरीदपुर पहुंचे अपर जिला सहकारी अधिकारी रामगोपाल सक्सेना ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने टेंपो पर लदी इफ्को फैक्ट्री की यूरिया खाद की जांच पड़ताल की और टेंपो ड्राइवर द्वारा बताए गए खाद व्यापारी की दुकान पर जाकर चेक किया परन्तु उसकी दुकान पर इफ्को फैक्ट्री की यूरिया खाद नहीं पाई गई और उसने व्यापारी ने यूरिया टेंपो से भेजने से मना कर दिया जबकि अपर जिला सहकारी अधिकारी रामगोपाल सक्सेना ने बीसलपुर रोड स्थित किशुरा मोड़ पर इफ्को किसान बाजार केंद्र पर जांच पड़ताल की और वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को खुलवा कर देखा और उसका रिकॉर्ड एवं खाद बिक्री के दस्तावेज कब्जे में लिए और थाने पहुंच कर टेंपो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी है।
केमिकल की जगह फैक्ट्री में यूरिया का किया जा रहा उपयोग
एक तरफ किसान यूरिया के लिए एक-एक कट्टे के लिए तरस रहा है वहीं दूसरी ओर प्लाईवोड फैक्ट्री में चोरी छुपे यूरिया की सप्लाई हो रही है। सूत्रों द्वारा जानकारी में आया है प्लाईवोड फैक्ट्री में प्लाई बोर्ड बनाने में यूरिया का इस्तेमाल किया जा रहा है जो सस्ती पड़ती है और मोटा मुनाफा होता है। प्लाई बोर्ड बनाने में जो केमिकल लगाया जाता है वह काफी महंगा आता है।
Social Plugin