बरेली में उत्तराखंड के प्रसिद्ध उत्तरायणी मेले का हुआ आगाज रंग यात्रा में उत्तराखंड की मनमोहक झांकियां रही आकर्षण का केंद्र...



बरेली में उत्तरायणी मेले का आगाज आज शनिवार रंग यात्रा के साथ हुआ। वही मेले में उत्तराखंड की मन मोहक झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी रहीं।
जबकि रंगयात्रा आगाज सबसे पहले कोतवाली स्थित अंबेडकर पार्क से विधि विधान पूर्वक रंग यात्रा निकाली गई। रंग यात्रा में छोलिया नृत्य लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। रंग यात्रा का शुभारंभ महापौर उमेश गौतम और विधायक संजीव अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर किया।
रंग यात्रा में तरह-तरह की झांकियां आकर्षण केंद्र ही पहाड़ की संस्कृति मानो बरेली में उतर आई हो। जगह-जगह लोगों ने रंग यात्रा का स्वागत किया। रंग यात्रा बरेली क्लब में संपन्न हुई। आज से तीन दिन तक बरेली के मैदान में शहर के लोग पहाड़ की संस्कृति से रूबरू होंगे। मेले में लगे पहाड़ी उत्पादों को खरीद सकेंगे, जिसमें बाल मिठाई डालें और औषधि जड़ी बूटी आदि शामिल हैं ।