माननीय अध्यक्ष श्री चतुर सिंह लोधी जी की उपस्थिति में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2025 अभियान का किया गया शुभारंभ।
भेड़ाघाट
नगर परिषद् भेड़ाघाट में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान का शुभारंभ 17 सितम्बर को क्षेत्रिय अध्यक्ष श्री चतुर सिंह लोधी जी के द्वारा महात्मा गांधी जी की छायाचित्र पर माल्यार्पण कर स्वच्छता अभियान कार्यालय नगर परिषद् भेड़ाघाट के धुआंधार वीआईपी पार्किंग से धुआंधार जलप्रपात तक चलाया गया और स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने और करने की शपथ ली गई। तथा एक पेड़ मॉ के नाम एवं एक बगिया मां के नाम के तहत वार्ड क्र. 04 में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में वृक्षारोपण कार्यक्रम और सभी अधिकारी कर्मचारी व्यापारी बंधुओ आम नागरिक एवं पर्यटको को स्वच्छता बनाए रखने की एवं भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियानों में अपनी सहभागिता देने हेतु जागरूक किया गया l कार्यक्रम में नगर परिषद भेड़ाघाट के अध्यक्ष श्री चतुर सिंह लोधी जी पार्षद श्रीमती संध्या सिंह जी नगर परिषद भेड़ाघाट के अधिकारी एवं स्वच्छता नोडल अधिकारी श्री सुनील बैरागी जी के निर्देशन मे कराया गया। जिसमें नगर परिषद् भेड़ाघाट के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसिडर एवं महिला स्व सहायता समूह सहित नगर परिषद भेड़ाघाट के उद्यान प्रभारी श्री लक्ष्मी नारायण डालचंद सेन शुभम ठाकुर एवं समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
Social Plugin