पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अर्जुन कैंतुरा ने की पौराणिक नागराज जी के मेले में सभी प्रदेश वासियों को आने का आग्रह किया।

ग्राम पंचायत ढ़करोल के ग्राम सल्टवाड की मातृ शक्ति द्वारा आगामी 16,17 जुलाई को होने वाला पौराणिक श्री नाग राजा महाराज जी का मेले की तैयारी की गई और गांव के रास्तों को साफ किया गया,
जिसमें मुख्य रूप से सल्टवाड़ से सुप्रसिद्ध पर्यटन स्थल अषाढ़थात (मेला स्थल) तक सफाई की गई,उसके बाद संपूर्ण मेला स्थल को भी अच्छी तरह से साफ किया गया, ग्राम पंचायत ढ़करोल की नव निवार्चित प्रधान श्रीमती काजल पंवार जी ने भी महिलाओं के साथ कार्य किया,एवं महिलाओं का कहना है कि मनुष्य जीवन में सफाई अति आवश्यक है और अपने आस पास सफाई करनी चाहिए जिससे कि मनुष्य स्वास्थ्य रहता हैं,,
इस अवसर पर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष (राजकीय महाविद्यालय नैनबाग टिहरी गढ़वाल)अर्जुन कैंतुरा जी भी उपस्थित रहे। उन्होंने सबको सावन की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई प्रेषित की साथ ही साथ सभी प्रदेश वाशियो से पौराणिक मेले में अपने ग्राम पंचायत सल्टवाड़ आने आग्रह किया।
संजय हरान की रिपोर्ट