बद्रीनाथ मैं जनाक्रोश 17 वें दिन भी जारी* "उत्तराखंड क्रांतिदल" के द्वारा ग्रामीणों के समर्थन में।

बद्रीनाथ मैं जनाक्रोश 17 वें दिन भी जारी* "उत्तराखंड क्रांतिदल" के द्वारा ग्रामीणों के समर्थन में।



बद्रीनाथ




रिपोर्ट राजेंद्र कोषवाल, जीतेन्द्र सेंग्वाल




आज उतराखंड क्रांति दल ने बद्रीनाथ में चल रहे निर्माण कार्यों में स्थानीय निवासियों के साथ सरकार द्वारा किये जा रहे सौतेले व्यवहार को लेकर चल रहे अनिश्चित कालीन धरने के सत्रहवे दिन  अपना समर्थन दिया, बद्रीनाथ से दल के पूर्व विधायक प्रत्यासी बृज मोहन सजवाण ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार द्वारा जिसे मास्टर प्लान का नाम दिया जा रहा है वह असल मायने में बद्रीनाथ मन्दिर एवं बद्रीनाथ नगर पंचायत में निवास करने वाले निवासियों के लिए विनाश का प्लान है, जहाँ एक ओर बद्रीनाथ की शांत वादियों में उच्च डेसीबल ध्वनि वाले मशीनों को चलाकर आशांत किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर जे सी बी के माध्यम से मन्दिर के निकट का स्वरूप को बदला जा रहा है, इन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि सरकार जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा कर बाहरी पुंजिपतियो को लाभ पहुँचने के मकसद से कार्य कर रही है, स्थानीय निवासियों के साथ इस प्रकार का व्यवहार निंदनीय है, उक्रांद माँग करता है कि सरकर इस निर्णय को तत्काल वापस ले, 
केंद्रीय उपाध्यक्ष आशुतोष नेगी ने कहा कि जहाँ सरकार को एक ओर तीर्थ यात्रियों की संख्या कैसे बढे इस ओर ध्यान देना चाहिए, वही व्यापारियों के दुकानों को तोड़कर यह इन्हें निजी हाथों में देना चाहती है, 

निवर्तमान केंद्रीय अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ राजेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि समस्त कार्यों की जाँच हो, क्योंकि निर्माण कार्य को सरकार पूर्ण रूप से छिपा रही है, यदि यह वास्तविक विकास का मॉडल है तो सरकार प्रत्येक निवासियों को इसके लाभ बताये। 
आज आंदोलन के दौरान कई महिलाओं ने उक्रांद केंद्रीय महिला प्रकोष्ठ संतोष भंडारी के नेतृत्व में उक्रांद की सदस्यता ग्रहण की, साथी ही प्रण लिया कि 2027 में  उक्रांद के सत्ता में में आते ही राज्य के चहुंमुखी विकास के लिए उक्रांद प्रतिबद्ध रहेगा। 
इस दौरान केंद्रीय महामंत्री बृज मोहन सजवाण, केंद्रीय महिला अध्यक्ष संतोष भंडारी, आशुतोष नेगी, आशुतोष भंडारी, पंकज पुरोहित, उमा शंकर नेगी, अजीत सिंह आदि रहे