यमुनोत्री मार्ग भूस्खलन में मिर्तकों की हुई शिनाख्त, दो अब भी लापता, कुत्तों की सहायता से सर्च ऑपरेशन जारी।
बड़कोट/उत्तरकाशी
रिपोर्ट संजय हराण
यमुनोत्री धाम पैदल मार्ग पर सोमवार को हुए भूस्खलन में जिन दो लोगों के शव रेसक्यू टीम द्वारा बरामद किये गये हैँ उनकी शिनाख्त कर ली गईं है!दोनों पिता-पुत्री जौनपुर उत्तरप्रदेश के निवासी हैँ!जबकि दो लोग अब भी लापता हैँ!रेसक्यू दलों द्वारा मंगलवार को दूसरे दिन लापता लोगों की खोजबीन की गईं लेकिन देर शाम तक कोई पता नहीं चल पाया!खराब मौसम के कारण मंगलवार को रेसक्यू ऑपरेशन रोक दिया गया था!जो अब बुधवार सुबह पुनः शुरू किया गया है! आज स्नीफर डॉग की सहायता से सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है!
23 जून 2025 की सायं को यमुनोत्री धाम पैदल मार्ग पर भैरव मन्दिर के निकट नौ कैंची पर हुये लैंड-स्लाइडिंग स्थल पर रेस्क्यू कार्य जारी है, कल देर रात्रि तक चलाए गये रेस्क्यू अभियान को बुधवार प्रातः में पुनः प्रारम्भ किया गया ।
जिलाधिकारी उत्तरकाशी प्रशान्त कुमार आर्या एवं पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्रीमती सरिता डोबाल द्वारा मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का भौतिक निरीक्षण कर रेस्क्यू टीमों को राहत एवं बचाव कार्य के सम्बन्ध में जरुरी दिशा-निर्देश दिये गये हैं। देर रात्रि तक चलाये गये रेस्क्यू अभियान के दौरान पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, फायर व अन्य आपदा दलों द्वारा घटनास्थल से 1 घायल तथा 2 शव बरामद किये गये थे। इसके अतिरिक्त 2 लोग अभी मिसिंग चल रहे हैं, जिनकी तलाश हेतु सर्च अभियान जारी है।
घायल श्री रशिक पुत्र श्री बसराम निवासी मुम्बई, महाराष्ट्र उम्र- 60 वर्ष है!जबकि मृतक श्री हरिशंकर पुत्र ओमप्रकाश निवासी जौनपुर उत्तर-प्रदेश उम्र- 47 वर्ष।कु0 ख्याति पुत्री हरिशंकर निवासी जौनपुर उत्तर-प्रदेश उम्र- 9 वर्ष है!जो लापता बताये गये हैँ उनमें श्री कमलेश जेठवा पुत्र कांतिबाई निवासी मुम्बई, महाराष्ट्र उम्र- 35 वर्ष व कु0 भविका शर्मा पुत्री जय शर्मा निवासी बी-58 कृष्ण विहार नई दिल्ली उम्र- 11 वर्ष शामिल हैँ!
Social Plugin