** जिलाधिकारी देहरादून श्री सबिन बंसल, साकार कर रहे हैं, माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के दृढ़ प्रशासन और जनता संकल्प को**।

**जिलाधिकारी देहरादून, श्री सबिन बंसल साकार कर रहे हैं, मा0मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के दृढ़ प्रशासन जनता संकल्प की सार्थकता को साकार**।
          मा0 मुख्यमंत्री के जनसेवा को समर्पित संकल्प के तहत जिलाधिकारी सबिन बंसल हर सोमवार को जन सुनवाई में जनता की समस्याओं का निराकरण करने में जुटे हैं । जिलाधिकारी की अध्यक्ष ता में सोमवार को ऋषिपर्णा सभागार में आयोजित जन सुनवाई में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहूँचे 174 फरियादियों की अधिकतर समस्याओं का निस्तारण किया गया । और शेष समस्याओं के निस्तारण हेतू अधिकारियों को विभागीय स्तर की समस्याओं का समय बद्धता के साथ निस्तारण करने के निदेॅश दिये गए। 
          जन सुनवाई के दौरान फरियादियों ने भूमि एवं घरेलू विवाद,सड़क,शिक्षा,पेयजल,अवैध खनन,एम डी डी ए,नगर निगम,पुलिस परिवहन,विधुत ,आथिर्क सहायता, स्कूल की फीस माफी, आदि से जुड़ी समस्या प्रमुखता से रखी.। जनता दर्शन में भूमि कब्जाने की शिकायतों पर जिलाधिकारी ने राजस्व एवं पुलिस के अधिकारीयों को सख्त कार्यवाही के निदेॅश दिए। 
           नत्थनपुर निवासी पुष्पा देवी के साथ मारपीट कर पैतृक सम्पति कब्जाने की शिकायत पर पूर्व पारित आदेश पर तहसीलदार,एस ओ, नेहरू कालोनी को नियमानुसार कब्जा दिलाने के सख्त निर्देश दिए। डोईवाला निवासी सतपाल सिंह की भूमि पर भू-माफियाओं द्दारा जबरन कब्जा की शिकायत पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को ए सी जे तृतीय में विचाराधिन प्रकरण वाद को यथाशीघ्र निस्तारण की अपेक्षा की ।झण्डू मोहल्ला झांझरा निवासी गरीब महिला, जिनके पति चकशाह नगर में 04दुकान है ।जिसका किरायेदार द्दारा किराया नहीं दिया जा रहा है । तथा अवैध रूप से जमीन कब्जाई जा रही है । जिस पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को सिविल न्यायालय में वाद योजित करने सरकारी अधिवक्ता उपलब्ध कराये जाने को पत्र प्रेषित किया गया । नेमी रोड निवासी दुखियारी माता के छलके आँसू जिलाधिकारी ने दिलाई दुखियारी माता की बिटिया को हायर एजुकेशन हेतू नंदा-सुनंदा से *M C A* में दिलाया दाखिला । और 83 वर्षीय बुजुर्ग माता को मिला,त्वरित न्याय,पिछले एक वर्ष से एरियर सहित रू010,000/-प्रतिमाह भरण-पोषण,और बुजुर्ग की 10वषोॅ से चली आ रही पेयजल की समस्या की एक्शियन से मौके पर ही कराई लिखित में निस्तारित । तथा दुसरी महिला को 10वषोॅ से गिरासू भवन ध्वस्तीकरण को चला रहे थे आगे-पीछे चिठठीयां ।यह मामला जिलाधिकारी के संज्ञान में आते ही नगर निगम ने दिया 15 दिन में गिराने का आश्वासन। वहीं दुसरे ओर वरिष्ठ नागरिकों को हाथों-हाथ एस डी एम कोर्ट का लाभ व सीनियर सिटीजन सेल से **न्याय सारथी सवारी** हुई फलीभूत ।
       जिलाधिकारी द्दारा हाल में ही स्थापित विधिक सेवा केन्द्र द्दारा लाचार निर्बलों को विधिक सलाह, निःशुल्क अधिवक्ता,आथिर्क सहायता,रोजगार ।वहीं डालनवाला चन्द्र रोड में एम डी डी ए ने किया वर्षो से लम्बित सुरक्षा दिवाल निमार्ण को माह भीतर पूर्ण करने का वायदा ।
        जिलाधिकारी श्री सबिन बंसल के द्दारा पदभार सम्भालते ही वर्षों से पुरानी पढ़ी शासन ब्यवस्था की लाइलाज रूग्णताओं का जिला प्रशासन कर रहा है जनसमस्याओं का त्वरीत निस्तारण व समाधान ।
रिपोर्ट:-=================/ मदन कोषवाल,ब्यूरो चीफ-देहरादून ।