बरेली/बिथरी चैनपुर की केनवुड प्लाई फैक्ट्री में 11 जनवरी की शाम 7:00 बजे फैक्ट्री में इको गाड़ी संख्या UP 25 DD 9682 मे सवार चार अपने आप को पत्रकार बताने पर फैक्ट्री का दरवाजा खोलने को गार्ड से कहा गार्ड के दरवाजा नही खोलने पर गार्ड को धक्का मारते हुए गाड़ी फैक्ट्री के गेट को तोड़ते हुए चारो सवार लोगो को रोकने के बावजूद भी न रुके और न गाड़ी को रोका और फैक्ट्री के अंदर दौड़ा दी और गाड़ी आगे ऑफिस के पास खड़ी कर दी उतारने के बाद पूछने पर एक व्यक्ति गाली देते हुए अपने आप को तथाकथित पत्रकार बताने लगा और धमकाते हुए मलिक के ऑफिस में घुस गया और फैक्ट्री में धमकाने लगा कि तुम्हारे यहां गलत काम होता है 2 लाख की रंगदारी मांगने लगे 2 लाख देने से इनकार करने पर पत्रकारिता का रोव दिखाते हुए गाली गलौज करने लगे जबकि संजय जैन ने तुरंत अपने पार्टनर अंकित कुमार को बुलाया और फैक्ट्री में घुस आए चार लोगों के विषय में बताया संजय जैन ने फैक्ट्री के गेट को बंद कर फैक्टी में आए हुए आगंतुकों से परिचय करना प्रारंभ कर दिया एक ने अपना नाम रजत यादव पुत्र मुन्ना लाल निवासी बकेनिया बताया तो दूसरे ने विकास सिंह पुत्र गजेंद्र पाल सिंह निवासी मोहल्ला बक्सरिया बताया तीसरे ने अपने आप को रघुवीर यादव पुत्र जयपाल यादव निवासी फरकपुर बताया तो चौथे ने अपना नाम सत्यम गौड पुत्र रामनरेश गौड़ मोहल्ला कानून गोयन फरीदपुर बताया फैक्ट्री में पार्टनर बतौर संजय जैन ने तत्काल प्रभाव से बिथरी चैनपुर प्रभारी निरीक्षक को घटना की पूरी जानकारी दी और चारों आरोपियों को पुलिस की हवाले कर दिया पुलिस ने चारों ओर आरोपिको के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी कार्रवाई प्रारंभ कर दी।
Social Plugin