14 से 22 जनवरी तक समस्त मंदिरों में आयोजित होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम दीप प्रज्वलन/दीप दान के साथ होगा रामकथा प्रवचन...


बरेली के जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने अवगत कराया है कि शासन के निर्देशों के क्रम में श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जनपद में दिनांक 14 जनवरी से 22 जनवरी 2024 तक जनपद के समस्त राम मंदिरों, हनुमान मंदिरों एवं वाल्मीकि मंदिरों आदि में रामकथा, रामायण-पाठ, भजन, कीर्तन आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मकर संक्रान्ति पर्व दिनांक 14 से 22 जनवरी 2024 तक आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों को जनपद में भव्यपूर्ण ढंग से आयोजित कराया जायेगा।