तपोवन जोशीमठ
रिपोर्ट राजेंद्र कोशवाल
सीआईएसएफ यूनिट एनटीपीसी तपोवन ने 01.07.25 को एनटीपीसी तपोवन के परियोजना प्रमुख (एचओपी) कार्यकारी निदेशक श्री प्रवीण अनंतराव पांडे की सेवानिवृत्ति के सम्मान में एक भावपूर्ण विदाई समारोह का आयोजन किया गया
इस कार्यक्रम में श्री प्रवीण अनंतराव पांडे की विशिष्ट सेवा और अनुकरणीय नेतृत्व के लिए प्रशंसा व्यक्त की गई, जिन्होंने प्रगति और विकास के महत्वपूर्ण चरणों के माध्यम से एनटीपीसी तपोवन का मार्गदर्शन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, उनके नेतृत्व में परियोजना का कार्य पुनः प्रारम्भ हुआ और तिर्व गति से अपने लक्ष्य क़ो प्राप्त करने मे अग्रसित है जो सही मार्ग दर्शन, त्वरित निर्णय उत्कृष्ट परिचालन एवं सभी क़ो साथ लेकर चलते हुए कुशल नेतृत्व परिचायक है
। यूनिट कमांडर, सहायक कमांडेंट श्री लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने सभा को संबोधित किया और संयंत्र की सुरक्षा और परिचालन सामंजस्य सुनिश्चित करने में सीआईएसएफ के साथ उनके घनिष्ठ सम्बन्ध एवं उच्चतम तालमेल बनाये रखने के लिए आभार व्यक्त किया और सीआईएसएफ के कर्मियों की ओर से एक स्मृति चिन्ह भेंट किया। तथा सी आई एस एफ परिवार की और से श्री प्रवीण अनंतराव पांडे को अपने परिवार के साथ सुखी, स्वस्थ एवं खुशहाल सेवानिवृत्त जीवन जीने की शुभकामनाएं दी गई l
Social Plugin